Page Loader
जूनियर एनटीआर ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर दी प्रतिक्रिया, लिखा- मैं दुखी हूं
जूनियर एनटीआर ने सैफ पर हुए हमले पर दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: एक्स/@tarak9999)

जूनियर एनटीआर ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर दी प्रतिक्रिया, लिखा- मैं दुखी हूं

Jan 16, 2025
10:46 am

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान पर तड़के करीब 3 बजे जानलेवा हमला हुआ। घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से 2-3 बार वार किए, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की न्यूरोसर्जरी हो चुकी है और वह खतरें से बाहर हैं। हमले के दौरान उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर घर में मौजूद नहीं थीं। अब अभिनेता दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर ने सैफ पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है।

पोस्ट

पूजा भट्ट ने भी सुरक्षा पर उठाए सवाल 

एनटीआर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल लिखा, 'सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।' उधर, अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने भी सैफ पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने लिखा, 'क्या इस अराजकता पर लगाम लगाई जा सकती है? हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट