
हिना खान के बाद 'कसौटी जिंदगी की-2' को अलविदा कह सकती है यह अभिनेत्री, जानें कारण
क्या है खबर?
एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2' एक बार फिर सुर्खियों में है।
इसकी वजह हैं अभिनेत्री पूजा बनर्जी।
कहा जा रहा है कि पूजा सीरियल को अलविदा कहने वाली हैं।
अभिनेत्री के शो छोड़ने का कारण आपको यकीनन उत्सुक कर देगा।
दरअसल, पूजा को 'बिग बॉस 13' का इन्विटेशन भेजा गया है। पूजा इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित भी हैं।
इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद वह जल्द सीरियल को बॉय बोल दें।
असमंजस की स्थिति
पूजा ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा को 'बिग बॉस 13' के लिए अप्रोच किया गया है।
इस शो में भाग लेने के लिए पूजा भी काफी सीरियस हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूजा इस समय असमंजस की स्थिति में हैं, जहां 'बिग बॉस' एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। वहीं, 'कसौटी जिंदगी की 2' TRP के मामले में टॉप पर है।
ऐसे में जब पूजा से उनके निर्णय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कोई कमेंट नहीं।'
रोल
शो में अनुराग की बहन का किरदार निभा रही हैं पूजा
मालूम हो कि सीरियल मेें पूजा, अनुराग बासु की बहन निवेदिता बासु का किरदार निभा रही हैं।
सीरियल में पूजा का लुक बंगाली है। फैन्स को पूजा के अभिनय के साथ-साथ उनका स्टाइल भी काफी पसंद आ रहा है।
ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि अगर पूजा शो को अलविदा कहती हैं तो मेकर्स द्वारा किसे उनके किरदार में लाया जाएगा।
वहीं, पूजा अगर 'बिग बॉस' में एंट्री लेती हैं तो उनकी जर्नी देखने लायक होगी।
प्रोजेक्ट
वर्क कमिटमेंट्स की वजह से हिना ने शो को कहा था बॉय
बता दें कि इससे पहले सीरियल को हिना खान बॉय बोल चुकी हैं। अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स की वजह से हिना को सीरियल को छोड़ना पड़ा है।
हिना को मेकर्स ने जिस तरह से सीरियल से एक्जिट किया है ऐसे में काफी संभावनाएं हैं कि वह सीरियल में वापसी कर सकती हैं।
हिना, शो में कमोलिका के किरदार में थीं। शो में कमोलिका की मौत काफी मिस्ट्री भरी रही थी। ऐसे में उनकी वापसी बाद में हो सकती है!
कहानी
कसौटी में जल्द होगी मिस्टर बजाज की एंट्री
वहीं, 'कसौटी जिंदगी की-2' की बात करें तो सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
शो में मिस्टर बजाज की एंट्री हो चुकी है। इस किरदार में करण सिंह ग्रोवर का लुक हाल ही में ऑउट किया गया था जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया।
शो में लंबे समय से दर्शकों को मिस्टर बजाज की एंट्री का इंतजार था।
इसके बाद प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी का नई कसौटी शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
एकता ने शेयर किया एपिसोड का प्रोमो
Introducing Mr Bajaj @Iamksgofficial !@BTL_Balaji @StarPlus #ShobhaKapoor @ChloeJFerns pic.twitter.com/tlASliZ54c
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 13, 2019