बॉक्स ऑफिस: मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 350 करोड़ रुपये की ओर
2022 में रिलीज हुई चोल साम्राज्य की कहानी 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला भाग बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। इसने दुनियाभर में 500 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' भी टिकट खिड़की पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जिसे समीक्षकों और दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। कमाई के मामले में भी फिल्म कई रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन (गुरुवार) 2.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 163.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं यह फिल्म दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। फिल्म को 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है।