
बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, अब तक बटोरे इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
मणिरत्नम के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म पहले दिन से ही टिकट खड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं, जिसके चलते 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है।
दूसरी ओर, सैकनिल्क के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 13 दिनों में 160 करोड़ रुपये से अधिक बटोर चुकी है।
मणिरत्नम
कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है 'पोन्नियिन सेल्वन
'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने बुधवार (10 मई) को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 160.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' को 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है।
'पोन्नियिन सेल्वन' कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है। इसमें ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, ऐश्वर्या लक्ष्मी समेत अन्य कलाकार हैं।
फिल्म के पहले भाग ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।