बॉक्स ऑफिस: ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने 28 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इसको दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
फिल्म का टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसके चलते 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने दुनियाभर में 303 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में फिल्म 150 करोड़ रुपये से अधिक बटोर चुकी है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने मंगलवार को 3.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का अब तक का कारोबार
'पोन्नियिन सेल्वन 2' अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 158.35 करोड़ रुपये हो गया है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' को पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है।
'पोन्नियिन सेल्वन' कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है , जिसमें ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन, जयम रवि, प्रकाश राज, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी समेत कई मशहूर सितारे हैं।
फिल्म के पहले भाग ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।