Page Loader
राम गोपाल वर्मा-मनोज बाजपेयी की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म, जेनेलिया डिसूजा को मिली ये भूमिका
मनोज बाजपेयी अब करेंगे हॉरर कॉमेडी फिल्म

राम गोपाल वर्मा-मनोज बाजपेयी की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म, जेनेलिया डिसूजा को मिली ये भूमिका

Jul 23, 2025
12:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेता मनोज बाजपेयी पिछली बार फिल्म 'डिस्पैच' में नजर आए थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। अब अभिनेता एक ओर जहां 'गवर्नर' जैसी अपनी नई फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करके के लिए तैयार हैं। उधर निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ वह अपने करियर की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसका नाम है 'पुलिस स्टेशन में भूत'। अब इस फिल्म से जुड़ीं कुछ रोचक जानकारियां सामने आई हैं।

सहयोग

26 साल बाद साथ आ रहे मनाेज और राम गोपाल

'स्त्री 2' और 'मुंज्या' जैसी फिल्मों की सफलता के बाद से बॉलीवुड में तो जैसे हॉरर कॉमेडी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। अब राम गोपाल वर्मा भी बहती गंगा में हाथ धोने के प्रयास में हैं। मनोज के साथ-साथ हॉरर कॉमेडी वाला जॉनर उनके लिए भी एक नई शुरुआत होगी। 26 साल बाद वह फिर अपने पसंदीदा अभिनेता मनोज के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

शूटिंग

हैदराबाद में चलेगी फिल्म की शूटिंग

मनोज फिल्म की शूटिंग के लिए कमर कस चुके हैं, जो जल्द ही हैदराबाद में शुरू होने वाली है। इसी साल अप्रैल में इस फिल्म का ऐलान हुआ था। बता दें कि इससे पहले 1998 में मनोज और वर्मा ने 'सत्या' जैसी शानदार फिल्म में काम किया था। यही वो फिल्म थी, जिसने मनोज को बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी। इसके बाद साल 1999 में दोनों ने साथ में 'शूल' और 'कौन' जैसी सफल फिल्में भी कीं।

किरदार और कहानी

पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे मनोज

मिड डे के मुताबिक, मनोज फिल्म में एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक गैंगस्टर की आत्मा से भागे-भागे फिरते दिखाई देंगे। अत्याधुनिक VFX, हिला देने वाले हॉरर इफेक्ट्स के साथ यह एक मजेदार फिल्म होगी, जो डराएगी भी खूब। फिल्म में दिखेगा कि एक घातक मुठभेड़ के बाद पुलिस स्टेशन एक भूतिया स्टेशन बन जाता है, जिससे सभी पुलिसवाले गैंगस्टरों के भूतों से बचने के लिए डर के मारे भागते हैं।

भूमिका

आमिर के बाद अब मनोज की पत्नी बनेंगी जेनेलिया

अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर राजपाल यादव भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे। उधर रितेश देशमुख की पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा इस फिल्म में मनोज की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं। यह पहला मौका होगा, जब मनोज और जेनेलिया पर्दे पर साथ नजर आएंगे। पिछली बार जेनेलिया ने फिल्म 'सितारे जमीन पर' आमिर खान की पत्नी की भूमिका निभाई थी।