सलमान खान फायरिंग मामले में मिला अहम सुराग, लॉरेंस बिश्नोई के भाई की निकली ऑडियो रिकॉर्डिंग
सलमान खान का नाम अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। जहां एक तरफ वह लगातार काम के मोर्चे पर व्यस्त चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें आए दिन धमकियां मिलती रहती हैं। उनका नाम मीडिया में अप्रैल में उनके घर के बाहर हुई गोलीबारी की पुलिस जांच के चलते भी बना रहता है। मुंबई पुलिस ने अब इस मामले में रिकॉर्डिंग से जुड़ा एक नया खुलासा किया है। उनके मुताबिक रिकॉर्डिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई की है।
लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की है बरामद रिकॉर्डिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जो ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद की है, वो लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की ही है। पुलिस ने दावा किया है कि फॉरेंसिक जांच के दौरान इसकी पुष्टि हो गई है। यह भी बाताया गया कि एजेंसी के पास जो ऑडियो सैंपल पहले से उपलब्ध है, यह रिकॉर्डिंग उससे पूरी तरह से मेल खा रही है।
सलमान और अरबाज खान के बयान दर्ज
क्राइम ब्रांच इस मामले में अब तक 29 लोगों के बायन दर्ज कर चुकी है, जिसमें सलमान और अरबाज खान भी शामिल हैं। सलमान ने बताया था कि घटना वाले दिन वह घर पर ही थे। उस रात उनके घर पर पार्टी थी, जिसकी वजह से वह देर रात तक जगे हुए थे। अभिनेता सुबह-सुबह गोलीबारी की आवाज सुनकर उठे। बता दें, सलीम खान भी घर पर थे, लेकिन उनकी बड़ी उम्र के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया गया।
अप्रैल में हुई थी सलमान के घर गोलीबारी
14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 बाइक सवारों ने गोलियां बरसाई थीं। वे गोलीबारी करके फरार हो गए थे। पुलिस ने अगले ही दिन दोनों शूटरों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था, वहीं बाद में एक और आरोपी अनुज थापन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसने कुछ दिन बाद ही जेल में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
'सिकंदर' बने नजर आएंगे सलमान खान
सलमान की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह अगली बार 'सिकंदर' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की 'गजनी' के निर्देशक एआर मुरुगादॉस संभालेंगे। इसमें अभिनेता के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं और यह अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 18 जून से शुरू हो चुकी है।