मलयालम फिल्मों के सेट पर अब मौजूद रहेगी पुलिस, ड्रग्स पर लगेगी लगाम
मौजूदा समय में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का नाम चर्चा में है। यह ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में एक मलयाली निर्माता ने 2 अभिनेताओं के खिलाफ फिल्म एसोसिएशन से शिकायत की थी, जो सेट पर ड्रग्स लेते थे। इसके बाद एसोसिएशन ने दोनों को इंडस्ट्री से बैन कर दिया। अब खबर है कि मलयालम फिल्मों के सेट पर हमेशा पुलिस की एक टीम जांच के लिए मौजूद रहेगी।
शिकायत के बाद तुरंत मीटिंग बुलाई गई
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कोची के पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन ने कहा, "इंडस्ट्री में ड्रग्स के बढ़ते मामलों की शिकायत बढ़ने के बाद तुरंत मीटिंग बुलाई गई, जिसमें यह फैसला लिया गया है। हमारे पास कई लोगों का डाटा है, जो नशे में लिप्त हैं।" उन्होंने कहा, "अब पुलिस विभाग की एक टीम जांच करेगी कि कहीं सेट पर ड्रग्स का सेवन तो नहीं हो रहा है। टीम ड्रग्स लेने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी।"
इंडस्ट्री के दिग्गजों ने साध रखी है चुप्पी
निर्माता की शिकायत के बाद फिल्म एंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) और केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अभिनेता शेन निगम और श्रीनाथ भासी को मलयाली फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया है। इसके अलावा एसोसिएशन ने पुलिस जांच में मदद करते हुए ऐसे कलाकारों की लिस्ट देने की बात कही है, जो सेट पर ड्रग्स लेते हैं। हालांकि, अभी तक इडंस्ट्री के बड़े सितारों ने एसोसिएशन के कलाकारों को बैन करने के फैसले पर अपनी अपनी राय नहीं दी है।
निर्माता रंजीत ने खोली थी पोल
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नामी निर्माताओं ने शिकायत की थी कि कुछ युवा कलाकार शूटिंग के दौरान सेट पर ही ड्रग्स लेते हैं। निर्माता रंजीत ने कहा था, "मलयालम कलाकार शेन निगम और श्रीनाथ भासी के रवैये ने सारी हदें पार कर दी हैं। दोनों ही ड्रग्स लेते हैं और सेट पर बुरा बर्ताव करते हैं।" उन्होंने कहा, "दाेनों सेट पर अकसर देर से आते हैं, जिससे दूसरे कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।"
टिनी टॉम ने भी बताई इंडस्ट्री की हकीकत
केरल यूनिवर्सिटी के एक उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता टिनी टॉम ने भी कबूला था कि सेट पर ड्रग्स ली जाती है। उन्होंने कहा था, "मेरा सिर्फ एक बेटा है और हाल ही में उसे एक फिल्म में अच्छे किरदार का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मेरी पत्नी ने उसे इस फिल्म का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं दी। हम सभी जानते हैं कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामले बहुत बढ़ चुके हैं।"
जल्द ही एक अभिनेता का पर्दाफाश करेंगे टॉम
टॉम ने कहा, "मैं एक अभिनेता को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, जो ड्रग्स का आदी है। उसके दांत टूटने शुरू हो चुके हैं और जल्द ही उसके शरीर की हड्डियां भी टूटने लगेंगी। जब मैं उसकी शिकायत करता हूं तो लोग ये कहकर मुझे रोक देते हैं कि वह एक अच्छा अभिनेता है।" यही नहीं, टॉम ने यह भी साफ कर दिया कि वह जल्द ही एजेंसी के सामने उस अभिनेता के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
टॉम जाने-माने मलयालम फिल्म और टीवी अभिनेता, मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन हैं। उन्हें 'वेल्लीमूंगा' और 'दफेदार' जैसी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। टॉम ने 1995 में फिल्म 'मिमिक्स एक्शन 500'से अपना करियर शुरू किया था।