उस्मान मीर का यह राम भजन सुन भक्तिमय हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कही ये बात
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। इस उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए अपने पसंदीदा भजन साझा कर रहे हैं।
अब एक बार फिर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर खूबसूरत भजन 'श्री रामजी पधारे' साझा किया है।
नोट
उस्मान मीर ने खुद लिखे हैं गाने के बोल
'श्री रामजी पधारे' को उस्मान मीर ने आवाज दी है। इन भजन के बोल भी इन्होंने ही लिखे हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भजन साझा करते हुए लिखा, 'अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है। उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी।'
बता दें, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित और अन्य सितारे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है। उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी। #ShriRamBhajan https://t.co/EcYGH8UaP6
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2024