
बदल दी गई 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ डेट, लोकसभा चुनावों से पहले ही देगी दस्तक
क्या है खबर?
इस साल कई बायोपिक फिल्में दिखने वाली हैं।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी बन कर लगभग तैयार हो चुकी है।
कुछ दिन पहले मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया गया था।
अब इसे तय डेट से एक हफ्ते पहले रिलीज़ किया जाने वाला है।
फिल्म 12 अप्रैल के बजाय 5 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी। यानी की लोकसभा चुनावों से ठीक पहले 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज़ होगी।
फिल्म
पब्लिक डिमांड की वजह से किया गया रिलीज़ डेट में बदलाव
प्रोड्यूसर संदीप सिंह का कहना है कि वे 'पीएम नरेंद्र मोदी' को पब्लिक डिमांड की वजह से इसे एक हफ्ते पहले रिलीज़ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को फिल्म के बारे में जानने में और देखने में बहुत उत्सुकता है। ऐसे में मेकर्स लोगों को और ज्यादा इंतजार नहीं करवा सकते हैं। यह 1.3 अरब लोगों की कहानी हैं जिसे दिखाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता।
मेकर्स
फोटो में जिंदगी के हर रंग की झलक
इसके पहले सोमवार को मेकर्स द्वारा फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय की एक और नई फोटो जारी की गई थी।
इस फोटो में विवेक के नौ अलग-अलग लुक की झलक दिखाई दे रहे हैं।
एक फोटो में नरेंद्र मोदी बने विवेक, प्रधानमंत्री की जिंदगी के हर रंग से मिलवाते दिख रहे हैं।
इस फोटो में संघ से लेकर हिमालय के दिनों की झलक दिखाई दे रही है।
ट्विटर पोस्ट
फोटो में विवेक ओबेरॉय
Vivek Anand Oberoi's different looks in the biopic #PMNarendraModi... Directed by Omung Kumar... Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi and Anand Pandit... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lkIMrbBhJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
रोल
फिल्म की स्टारकास्ट
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है।
इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया जाएगा।
फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी।
वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी।
वेब सीरीज़
'मोदी' का प्रीमियर भी अगले महीने से होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज़ 'मोदी' की भी रिलीज़ डेट कुछ समय पहले सामने आ चुकी है।
इस सीरीज़ का प्रीमियर भी अप्रैल में होगा।
यह सीरीज़ दस एपिसोड की होगी, जिसका प्रसारण इरोज नाउ द्वारा किया जाएगा।
इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। उमेश, 'ओह मॉय गॉड' और '102 नॉट ऑउट' को डायरेक्ट कर चुके हैं।
इसके निर्माता इरोज नाउ और बेंचमार्क पिक्चर्स हैं।