
'पीएम नरेंद्र मोदी' में गोधरा कांड दिखाने के लिए ट्रेन की बोगी को लगाई गई आग
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िन्दगी पर बायोपिक बन रही है। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है।
फिल्म में नरेंद्र मोदी से जुड़े हर पहलू को दिखाया जाने वाला है।
इसी कड़ी में फिल्म के मेकर्स ने रविवार को पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़ा गोधरा कांड भी रिक्रिएट किया।
इस सीन को शूट करने के लिए एक ट्रेन की बोगी को वीएफएक्स की मदद से जलाया गया और शूट किया गया।
गोधरा कांड
सीन शूट करने के लिए बोगी में लगाई गई आग
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सीन शूट के लिए वडोदरा फायर डिपार्टमेंट और वेस्टर्न रेलवे से परमिशन ली गई।
इसकी शूटिंग विश्वामित्री रेलवे स्टेशन पर की गई। शूटिंग के दौरान यह ध्यान रखा गया कि रेल ट्रैफिक बाधित न हो।
वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि इस सीन के लिए एक बोगी को आग लगाई गई। लेकिन यह बोगी एक मॉक ड्रिल के लिए इस्तेमाल होने वाली बोगी थी और इसका कभी इस्तेमाल नहीं किया गया।
जानकारी
इन जगहों पर भी होगी शूटिंग
बता दें कि साबरमती एक्सप्रेस वाले सीन की शूटिंग गुजरात में की गई है। लेकिन ट्रेन के अंदर के सीन मुंबई में सेट लगाकर शूट किए जाएंगे। इसके अलावा फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी होगी।
दंगे
क्या है गोधरा कांड
27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई थी।
इस भीषण अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी।
ट्रेन में अयोध्या से आ रहे कई सेवक भी शामिल थे। इसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे।
उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे। इसी कांड को फिल्म में दिखाया जाएगा।
कहा जाता है कि ये कांड मोदी की ज़िन्दगी के लिए एक नेगेटिव समय था।
जानकारी
2019 लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज़ होगी फिल्म
अभी तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है लेकिन, कहा जा रहा है कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव से पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
रोल
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म को 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं।
इसको संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी का किरदार फिल्म में विवेक ओबेरॉय निभाते नज़र आएंगे।
इसमें बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी।
वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।