पीयूष मिश्रा को फिल्म 'JNU' करने का पछतावा, बोले- जानता हूं वामपंथियों की औकात क्या है
क्या है खबर?
अभिनेता पीयूष मिश्रा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'JNU' पर बात की, जिस पर जमकर विवाद हुआ था। पीयूष इस फिल्म से जुड़े थे और अब उन्होंने इसी वजह से दर्शकों से माफी मांगी और यह भी बताया कि आखिर वह क्यों इस फिल्म से जुड़े।
पीयूष ने वामपंथियों के प्रति एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की।
कारण
क्यों की पीयूष ने फिल्म?
दैनिक जागरण से पीयूष बोले, "वामपंथियों के प्रति मेरी बढ़ती कड़वाहट ने मुझे 'JNU' करने के लिए उकसाया। वामंथियाें की विचारधारा मुझमें ऐसे घर कर गई कि मैंने मुंबई में काम नहीं किया। पैसे ठुकरा दिए, लेकिन जब मेरे पास अपना पेट भरने के खाना नहीं था तो मुझे अहसास हुआ कि यह विचारधारा खोखली थी। मैंने इसके बारे में पढ़ा और पता चला कि कई लोगों काे इस विचारधारा को लेकर भ्रम है। इसी वजह से मैंने 'JNU' की।"
माफी
अभिनेता ने मांगी माफी
पीयूष बोले, "मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैंने कड़वाहट के कारण ऐसा किया। मैं शर्मिंदा हूं। हम सभी गलतियां करते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या हमारी उम्र कितनी है। यह मेरी मूर्खता थी। यह पहली फिल्म थी, जिसके लिए मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े हामी भर दी थी। इसमें मेरा केवल एक दृश्य है। फिर भी उन्होंने इसे मेरे नाम पर बेचने की कोशिश की। मन में कोई बात रखने से सिर्फ कड़वाहट बढ़ती है।"
दो टूक
"मैं जानता हूं वामपंथियों ने मेरे साथ क्या किया?"
पीयूष बोले, "मुझे आज भी 'वामपंथी' पसंद नहीं हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि उन्होंने मेरे साथ क्या किया है। मुझे मालूम है कि वामपंथियों की औकात क्या है। पहले मेरी नजर में कुछ और बेहतर नहीं था। हालांकि, वामपंथियों की विचारधारा से मैं तब भी सहमत नहीं था।"
इससे पहले एक इंटरव्यू में पीयूष ने बताया था कि वामपंथियों ने उनकी जिंदगी के 20 साल बर्बाद किए। उनकी बातों में आकर उन्होंने अपने परिवार तक को छोड़ दिया था।
विवाद
पोस्टर रिलीज होते ही विवादों में आ गई थी 'JNU'
JNU...यह नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में विश्वविद्यालय आता है, लेकिन निर्देशक विनय शर्मा इस नाम से फिल्म लेकर आए।
उर्वशी रौतेला और रवि किशन भी इसका हिस्सा थे। हालांकि, पोस्टर रिलीज होते ही यह फिल्म विवादों में आ गई थी।
JNU का विवादों से पुराना नाता रहा है। वहां पढ़ने वाले छात्र अक्सर अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाते दिखते हैं। ऐसे में 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' नाम से फिल्म बनाना कइयों को रास नहीं आया।
फिल्में
पीयूष ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से फूंकी जान
पीयूष ने कई शानदार फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई है। इनमें से कुछ के किरदार आज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं।
अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के रेत माफिया निसार अहमद का किरदार हो या 'पिंक' में अमिताभ बच्चन से कोर्ट में भिड़ते वकील प्रशांत मिश्रा का, उन्होंने हर भूमिका को बखूबी निभाया है।
'रॉकस्टार', 'तेरे बिन लादेन', 'गुलाल', 'मकबूल', 'द शौकीन्स' जैसे कई फिल्में पीयूष के बेहतरीन प्रदर्शन का सबूत हैं।