रिलीज के चार दिन पहले मुश्किल में फंसी सलमान की 'भारत', दिल्ली HC में याचिका दायर
बॉलीवुड फिल्म 'भारत' इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। 'भारत' की रिलीज को मात्र चार दिन बचे हैं लेकिन इससे पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है। सलमान खान की इस फिल्म को लेकर एक पीआईएल (PIL) दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की गई है। दायर की गई याचिका में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग की है।
'भारत' नाम का इस्तेमाल कमर्शियल पर्पज के लिए करना धारा-3 का उल्लंघन
याचिका गुरुवार को दायर की गई है। याचिकाकर्ता का नाम विपिन त्यागी है। याचिका में कहा गया है कि 'भारत' नाम के इस्तेमाल से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म का टाइटल भारतीय संविधान के प्रतीक और नाम अधिनियम (अनुचित उपयोग की रोकथाम) की धारा -का उल्लंघन है। जिसके अनुसार, 'भारत' शब्द का इस्तेमाल कॉमर्शियल पर्पज के लिए नहीं किया जा सकता।
सलमान की फिल्म 'भारत' पर घिरे संकट के बादल
फिल्म के एक संवाद को भी बदलने की मांग
याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि न्यायालय 'भारत' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को फिल्म का नाम बदलने का निर्देश दे। विपिन का कहना है कि फिल्म का नाम 'भारत' रखना संविधान का उल्लंघन है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के एक और संवाद को बदलने की मांग की है जहां कैरेक्टर की तुलना देश से की गई है। विपिन का कहना है कि कोर्ट को ऐसी सभी चीजों पर लगाम लगाना चाहिए जिससे देशभक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
फिल्म के टाइटल के लिए पुराणों का भी अली ने किया था शोध
फिल्म के टाइटल के लिए अली अब्बास ने काफी रिसर्च की है। अली ने हाल ही में खुलासा किया था कि फिल्म में लीड कैरेक्टर के नाम के लिए उन्होंने काफी दिन लगाए। इसके लिए उन्होंने पुराणों का भी गहन शोध किया था। फिल्म के टाइटल के लिए अली ने राम, अर्जुन और कर्ण तक का नाम सोचा था। बता दें कि फिल्म में सलमान के किरदार का नाम 'भारत' है जिसके ईर्द-गिर्द इसकी पूरी कहानी घूमती है।
5 जून को रिलीज़ होगी 'भारत'
बता दें कि 'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। 'भारत' में सलमान के अलावा दिशा पटानी, कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। 'भारत' 5 जून को रिलीज़ होने वाली है।
कोर्ट क्या सुनाएगी फैसला?
हालांकि इस पर फिल्म की टीम की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सलमान की इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, हालांकि अब ये देखना होगा कि हाई कोर्ट फिल्म के नाम को लेकर क्या फैसला सुनाती है।