
फिल्म 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुईं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तस्वीरें
क्या है खबर?
निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब भी हैं।
इस वक्त आलिया, विक्की और रणबीर मुंबई के एक स्टूडियो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अब 'लव एंड वॉर' के सेट से आलिया और रणबीर की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं।
तस्वीरें
रेट्रो हेयरस्टाइल में नजर आईं आलिया
सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों 'लव एंड वॉर' के सेट पर अपने-अपने किरदार के लुक में नजर आए।
आलिया ने रेट्रो हेयरस्टाइल बनाया है और रणबीर बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई दिए।
'लव एंड वॉर' ईद, 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी कहानी प्यार, वफादारी, बलिदान और रिश्ते के फैसलों के आस-पास घूमने वाली है।
आलिया फिल्म में एक जैज गायिका की भूमिका निभाने वाली हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
OHHH the amount of Lana Del Rey songs I’m gonna use to edit them from LOVE AND WAR…..#RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/HyXzPazlOP
— ritika ❤️🔥 | L&W ERA (@ritikatweetssx) November 27, 2024