LOADING...
रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, जानें इसकी सच्चाई

रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, जानें इसकी सच्चाई

Sep 06, 2019
05:17 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर तेजी से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में आलिया और रणबीर शादी के जोड़े में दिख रहे हैं और इसे देख कर फैन्स भी खुश हो रहे हैं कि आखिरकार उनके फेवरेट कपल 'रणालिया' आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। क्या वायरल हो रहीं ये तस्वीरें वाकई रणबीर-आलिाय की शादी की हैं या सच्चाई कुछ और है? आइए जानें।

फोटोशॉप

वायरल हो रही आलिया-रणबीर की तस्वीर फेक

आज फोटोशॉप के जरिए कुछ भी कर पाना संभव है। ऐसे में आलिया और रणबीर की शादी के जोड़े में वायरल हो रही तस्वीर भी रियल नहीं बल्कि पूरी तरह से फेक है। इस तस्वीर को भी फोटोशॉप किया गया है। इस बात को खुद अभिनेता कुणाल ठाकुर ने कंफर्म किया है। कुणाल के ही चेहरे को इन तस्वीरों में फोटोशॉप कर रणबीर के चेहरे में बदल दिया गया है।

इंटरव्यू

क्या कहा कुणाल ने?

हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कुणाल ने कहा, "मैं विज्ञापन से अपनी तस्वीरों को देखकर आश्चर्यचकित था। इनको देखकर लगता है कि फैन्स दोनों की शादी को देखने के लिए बेताब हैं।" उन्होंने आगे बताया, "इस तस्वीर में मेरे चेहरे को हटाकर रणबीर का चेहरा लगा दिया गया और इसे वायरल किया जा रहा है। मुझे इसके बारे में तब पता चला जब मेरे इस विज्ञापन को जानने वाले दोस्त ने तस्वीर भेजी।"

Advertisement

Advertisement

सच्चाई

क्या है रियल तस्वीर?

दरअसल, हाल ही में आलिया ने एक एड किया था। यह एड एक ब्राइडल लंहगे के लिए था। इस एड में आलिया, दुल्हन के लिबास में दिखाईं दीं थीं। इसमें आलिया के साथ कुणाल भी दिखाई दिए थे। इस एड से लहंगे में आलिया ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। इस एड में न्यूड मेक अप और ज्वैलरी में आलिया काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं।

सोशल मीडिया

केन्या से भी रणबीर-आलिया की तस्वीरें वायरल

वहीं, रणबीर और आलिया की केन्या से एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीरों में रणबीर-आलिया केन्या की फेमस मसाई मारा नेशनल रिज़र्व पार्क में आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। दोनों एक जीप में बैठे दिख रहे हैं। फोटो में आलिया अपने हाथों में कैमरे हैं तो वहीं, रणबीर, दूरबीन से नजारों को देख रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों अपने काम से समय निकालकर केन्या में वैकेशन मनाने गए हैं।

जानकारी

'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे रणबीर-आलिया

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर एक साथ पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

'ब्रह्मास्त्र' के एनिमेटेड लुक में आलिया-रणबीर

Advertisement