नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका, विज्ञापन बना कारण
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कानूनी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। पत्नी के साथ उनका विवाद लंबे वक्त से चर्चा में है। अब उनकी पेशेवर जिंदगी भी ऐसी ही मुश्किल में फंस गई है। एक विज्ञापन के लिए कोलकाता में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिका में अभिनेता और एक कोल्डड्रिंक कंपनी पर बंगालियों की भावनाएं आहत करने का आरोप है। इस बारे में कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
विज्ञापन में बंगालियों का उड़ाया गया मजाक
कोलकाता हाई कोर्ट के एक वकील ने एक विज्ञापन के लिए अभिनेता और कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की है। एक विज्ञापन में अभिनेता एक चुटकुले पर हंसते नजर आ रहे हैं। चुटकुले में 'सीधी उंगली से घी न निकले, तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है' मुहावरे को बंगाली में इस तरह पेश किया गया कि अगर बंगालियों को कोई चीज आसानी से न मिले तो वे भूखे सो जाएंगे।
वकील ने जताई नाराजगी
इस मुहावरे का असल मतलब होता है कि जब कोई चीज आसानी से न मिले, तो उसे पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। याचिका दायर करने वाले वकील दिब्यायन बनर्जी का कहना है कि मूल विज्ञापन से कोई हर्ज नहीं है, लेकिन इसके बंगाली संस्करण पर IT एक्ट की धारा 66A और इंडियन पेनल कोड की 153A लगाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की बातें भविष्य में नहीं होनी चाहिए।
मीडिया और सोशल मीडिया से हटा विज्ञापन
इस शिकायत और लोगों के विरोध के बाद इस विज्ञापन को टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है। कंपनी ने बंगाली में एक बयान जारी किया, "हमें अपने हालिया बंगाली ऐड कैंपेन पर दुख है और अनजाने में हुई इस गलती को हम मीडिया से हटा रहे हैं। हमारी कंपनी बांग्ला भाषा का सम्मान करती है। हम राज्य के सम्मान और विरासत के रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
नवाज की इन फिल्मों का इंतजार
विवादों से हटकर नवाज अपनी फिल्मों के लिए भी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 'अफवाह' 5 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। इसके बाद 12 मई को उनकी फिल्म 'जोगीरा सारा रारा' रिलीज होगी। उनकी फिल्म 'बोले चूड़ियां' उनके भाई शमास के साथ मतभेदों को लेकर चर्चा में है। उनकी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' और 'हड्डी' का भी प्रशंसकों को इंतजार है।