कंगना के फोटोशूट बयान पर बोले पहलाज, 'ना लें पंगा, मेरे पास उनके खिलाफ बहुत कुछ'
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत के खुलासों का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
वह एक के बाद एक लगातार सनसनीखेज बयान दे रही हैं।
हाल ही में कंगना ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी पर निशाना साधा था।
अब कंगना के आरोपों पर पहलाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पहलाज ने अपने बयान में कहा है कि कंगना के खिलाफ उनके पास भी कई सारी चीज़ें हैं। ऐसे में कंगना को उनके साथ नहीं खेलना चाहिए।
रिएक्शन
पहलाज का कहना ये
'सिनेब्लिट्ज' से बातचीत में कंगना के बयान पर रिएक्शन देते हुए पहलाज ने कहा है कि उन्होंने फोटो के विज्ञापन पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे और तीनों गानों का फोटोशूट किया था।
उन्होंने बताया कि कंगना ने फोटोशूट से पहले सबकुछ पढ़ा भी था।
पहलाज का कहना है कि पोस्टर की वजह से ही कंगना को महेश भट्ट ने अपनी फिल्म गैंगस्टर में लिया। फिल्म मिलने के बाद कंगना ने उनकी फिल्म से किनारा कर लिया।
बयान
'कंगना के साथ खेलने के लिए मेरे पास भी बहुत कुछ'
पहलाज ने यह भी बताया कि कंगना ने उस समय उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें 'गैंगस्टर' में काम करने दें क्योंकि कंगना से एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों का करार किया था।
पहलाज ने कंगना को वार्निंग देते हुए अपने बयान में यह भी कहा कि कंगना को उनके साथ नहीं खेलना चाहिए वर्ना, उनके पास कंगना के साथ खेलने के लिए बहुत सी चीजें हैं।
प्रोजेक्ट
अमिताभ बच्चन को किया था फिल्म के लिए अप्रोच
फिल्म के बारे में पहलाज ने बताया, "वह एक यूथ फिल्म थी जिसमें कंगना का किरदार शादीशुदा था। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि वह पोर्न फिल्म नहीं थी और ना ही वह इस तरह की कोई फिल्म बनाते हैं।"
उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय वह कोई और फिल्म कर रहे थे इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। फिल्म 'चीनी कम' जैसी ही थी।
आरोप
क्या थे कंगना के आरोप
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पहलाज ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी जोकि एक सॉफ्ट पोर्न थी।
फिल्म के लिए उन्हें एक सैटिन रोब पहनकर फोटोशूट करना था। फिल्म का नाम 'आई लव यू बॉस' था।
फिल्म में कंगना का किरदार एक यंग लड़की का था जो अपने उम्रदराज बॉस के साथ अफेयर करना चाहती है।
कंगना ने कहा, "फिल्म के लिए फोटोशूट करवाया था, लेकिन उसके बाद मैंने नंबर बदल लिया।"
जानकारी
दीपिका से पहले कंगना को ऑफर हुई थी 'पद्मावत'
कंगना ने यह भी कहा था कि दीपिका पादुकोण से पहले संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'पद्मावत' उन्हें ऑफर की थी और उसकी स्क्रिप्ट भी सुनाई थी। लेकिन वह उस समय 'मणिकर्णिका' कर रही थी इसलिए फिल्म नहीं की।