सोसायटी के चेयरमैन को धमकी देने के आरोप में पायल रोहतगी गिरफ्तार
पायल रोहतगी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं। वह फिल्मों से अधिक सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर विवादों में बनी रहती हैं। अब एक और विवाद से इस अभिनेत्री का नाता जुड़ गया है। जानकारी सामने आ रही है कि सोसायटी में झगड़े करने और उसके चेयरमैन को धमकी देने के आरोप में पायल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर सोसायटी के चेयरमैन के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगा है।
अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाद में पायल ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन अहमदाबाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है। पायल पर सोसायटी के लोगों से बार-बार झगड़ा करने और उसके चेयरमैन को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि 20 जून को सोसायटी की एक मीटिंग थी, जिसमें वह पहुंच गई थीं। इस मौके पर उन्हें बोलने से मना किया गया तो वह गालियां देने लगी थीं।
आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर 2019 में भी हुई थी पायल की गिरफ्तारी
अभिनेत्री पर आरोप लगाया गया है कि वह अक्सर सोसायटी में बच्चों के खेलने को लेकर झगड़ा कर चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब विवादों को लेकर वह चर्चा में रही हैं। पायल ने 21 सितंबर, 2019 को सोशल मीडिया पर पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पायल के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद राजस्थान की बूंदी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
पुलिस स्टेशन में पायल के साथ की गई बदतमीजी और मारपीट- संग्राम
सोसायटी में 4-5 साल पहले पायल के पिता ने घर खरीदा था। यह पूरा मामला अहमदाबाद के सुंदरवन एपिटॉम सोसायटी का है। पायल के पति संग्राम सिंह अपनी पत्नी की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। संग्राम ने ABP न्यूज को बताया कि वह कुछ ही देर में अहमदाबाद पुहंचेंगे और वहां से सीधे पुलिस स्टेशन जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन में पायल के साथ बदतमीजी और मारपीट की गई है।
बिना समन के पुलिस ने की पायल की गिरफ्तारी
संग्राम की मानें तो सोसायटी के द्वारा डेवलेपमेंट चार्ज के तौर पर पायल से 5 लाख रुपये मांगा जा रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ है। संग्राम ने कहा कि पुलिस ने पायल को बिना समन के आज सुबह 9.00 बजे गिरफ्तार किया है।
इन फिल्मों में नजर आई हैं पायल
पायल का फिल्मी सफर दिलचस्प रहा है। पायल ने फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी। 2011 से पायल पहलवान संग्राम के साथ रिलेशनशिप में हैं। 2014 में इन दोनों ने अहमदाबाद में सगाई की थी। पायल 'ये क्या हो रहा है', 'रिफ्यूजी', 'रक्त', '36 चाइना टाउन', 'ढोल', 'दिल कबड्डी' जैसी फिल्मों में मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। उन्हें 'बिग बॉस', 'फियर फैक्टर इंडिया 2' जैसे टीवी शोज में भी देखा गया है।