LOADING...
अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप के बाद पायल घोष ने मांगी Y कैटेगरी सुरक्षा

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप के बाद पायल घोष ने मांगी Y कैटेगरी सुरक्षा

Sep 29, 2020
05:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री पायल घोष ने कुछ दिन पहले मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस सिलसिले में आज वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुची। इस दौरान पायल ने कहा कि अनुराग पर FIR करने की वजह से उन्हें और उनकी वकील नितिन सतपूते की जान को खतरा हो गया है। ऐसे में उन्होंने Y कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है।

मामला

जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पायल ने 2014 में हुई एक घटना का खुलासा करते हुए आरोप लगाया था कि वह दो बार अनुराग कश्यप ने मिली थीं। पहले दिन सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन दूसरी बार कश्यप ने उन्हें यारी रोड पर स्थित अपने आवास पर बुलाया जहां उनकी हरकतें बिल्कुल सामान्य नहीं थीं। हालांकि, अनुराग ने खुद पर लगे इन आरोपों को खारिज करते हुए पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

FIR

पायल ने अनुराग के खिलाफ दर्ज करवाई है FIR

पायल ने कुछ समय पहले अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर कश्यप के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा था, 'मैंने अपराधी के खिलाफ शिकायत करवाई, लेकिन उनसे पूछताछ करने की बजाय मुझसे ही सवाल हो रहे हैं और वह आराम से घर में बैठे हैं। क्या मुझे इंसाफ मिलेगा?'

सुरक्षा

अब पायल ने की Y कैटेगरी सुरक्षा की मांग

पायल ने कोश्यारी से Y कैटेगरी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि जबसे उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है उन्हें और उनके वकील को धमकियां मिल रही है। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए पायल के वकील नितिन ने एक ट्वीट में लिखा, 'पायल ने अपने वकील नितिन सतपूते के साथ आज 12:30 बजे राजभवन में भगत सिंह कोश्योरी ने मुलाकात की। धमकियां मिलने की वजह से Y सिक्योरिटी की मांग करते हुए लेटर दिया जाएगा।'

ट्विटर पोस्ट

पायल ने ट्वीट की कोश्यारी से मुलाकात की तस्वीरें

जानकारी

पायल और अठावले ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पहले सोमवार को पायल घोष ने RPI नेता रामदास अठावले के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। यहां भी अभिनेभी ने अनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपने लिए Y सिक्योरिटी की मांग की थी।

ट्विटर पोस्ट

अठावले ने ट्वीट में दी थी पायल से मुलाकात की जानकारी

पुराना मामला

कंगना रनौत को मिली थी Y+ सिक्योरिटी

बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके तीखे बयानों के चलते मुंबई में कदम न रखने की धमकी दिए जाने के बाद उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी। कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश की सरकार से अपनी बेटी की सुरक्षा की अपील की थी। यह सुरक्षा देश के VIP लोगों को दी जाती है। जिसमें उनके साथ 11 सुरक्षाकर्मी मौजूद होते हैं।