
पठान विवाद: हिंदू सेना ने की सेंसर बोर्ड से प्रसून जोशी को हटाने की मांग
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब हिंदू सेना ने फिल्म के गाने को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर हमला बोला है।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अक्षय विष्णु गुप्ता ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को हटाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में सेंसर बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।
शिकायत
हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने शिकायत में कही ये बात
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु ने अपने पत्र में लिखा कि फिल्मों की पब्लिसिटी के लिए उनमें जानबूझकर हिंदुओं को आहत करने वाले सीन डाले जाते हैं।
उनकी मानें तो सेंसर बोर्ड हिंदू विरोधी कंटेंट को रोकने में नाकामयाब रहा है।
हिंदू सेना के अलावा कई हिंदू संगठनों और भाजपा के नेताओं ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
बता दें कि शाहरुख की यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।