यशराज फिल्म्स ने की 'पठान वर्सेज टाइगर' की घोषणा, साझा किया पहला टीजर वीडियो
क्या है खबर?
शाहरुख खान और सलमान खान की आगामी फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' का ऐलान हो गया है और निर्देशन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को सौंपी गई है।
अब बुधवार को यशराज फिल्म्स की ओर से एक टीजर वीडियो साझा किया गया है, जिसमें सलमान और शाहरुख का धांसू अवतार नजर आ रहा है।
फिल्म 'पठान वर्सेज टाइगर' का निर्माण यशराज बैनर तले किया जा रहा है। जनवरी, 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
टीजर
पठान और टाइगर एक ही स्क्रीन में
यशराज फिल्म्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर वीडियो साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पठान और टाइगर एक ही स्क्रीन में, रोंगटे खड़े होने की गारंटी है। पठान x टाइगर थीम के साथ उन्हें एक्शन में देखें।'
रिपोर्ट्स हैं कि 'टाइगर वर्सेज पठान' में दोनों में दुश्मनी देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि जहां सलमान ने शाहरुख की 'पठान' में कैमिया किया था, वहीं अब किंग खान, भाईजान की 'टाइगर 3' में कैमियो करते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
With Pathaan and Tiger in the same frame, goosebumps are guaranteed! Watch them in action with the Pathaan x Tiger theme, video out now! https://t.co/cIgmmB3otH pic.twitter.com/AMqD0gqId6
— Yash Raj Films (@yrf) April 19, 2023