'पठान' ने दुनियाभर में कमाए 900 करोड़ रुपये, भारत में जल्द टूटेगा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। हर हफ्ते फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में कुल 900 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने यह कारनामा मात्र तीसरे हफ्ते में ही कर दिखाया है। YRF की तरफ से आधिकारिक तौर पर ताजा आंकड़े साझा किए गए हैं।
YRF ने साझा किए आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, YRF ने प्रेस रिलीज जारी करके फिल्म के ताजा कलेक्शन की जानकारी दी है। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 901 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को कुल 558 करोड़ रुपये कमाए हैं। YRF ने इन आंकड़ों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'फिल्म को बेहद प्यार मिल रहा है।' इन आंकड़ों से निर्माताओं के साथ-साथ प्रशंसक भी उत्साहित हैं।
YRF ने साझा किए आंकड़े
'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर 'पठान'
भारत में फिल्म ने 464.8 करोड़ नेट की कमाई कर ली है और यह जल्द ही 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 'बाहुबली 2' (हिंदी) ने भारत में 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी हफ्ते फिल्म ने 'KGF 2' का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोमवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 438.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। 'KGF 2' (हिंदी) की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 434.7 करोड़ रुपये की रही थी।
'दंगल' को पीछे छोड़ बनी थी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म
इससे पहले 'पठान' 'दंगल' को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी। बीते शनिवार को खबर आई थी कि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 398 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 2016 में आई 'दंगल' ने करीब 387 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद प्रशंसक जल्द ही 'KGF 2' का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद कर रहे थे और फिल्म ने महज दो दिनों में यह कारनामा भी कर दिया था।
सिनेमाघर से संसद तक में 'पठान' की चर्चा
तमाम विवादों और सुर्खियों के बाद 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। लंबे समय बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी की दीवानगी के कारण फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हुई थी। 'पठान' की चर्चा सिर्फ फिल्मी गलियारों में ही नहीं, बल्कि संसद तक में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में हाउसफुल चल रहे कश्मीर के सिनेमाघरों का जिक्र किया था।
इस खबर को शेयर करें