
'पठान' का विरोध: बिहार के भागलपुर में जलाए गए फिल्म के पोस्टर, देखें वीडियो
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' आज (25 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
जहां फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है, वहीं भारत के कुछ हिस्सों में फिल्म का विरोध हो रहा है।
बिहार के भागलपुर से एक वीडिया सामने आया है, जिसमें कुछ लोग 'पठान' के पोस्टर फाड़कर सिनेमाघर के बाहर जलाते नजर आ रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि हिंदुत्व से समझौता नहीं किया जाएगा।
पठान
प्रदर्शनकारियों ने लगाए 'फिल्म चलेगा तो हॉल जलेगा' के नारे
बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने थिएटर के बाहर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, "हम फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे। फिल्म चलेगा तो हॉल जलेगा। 'पठान' का देशभर में बहिष्कार किया जाएगा। भगवा रंग और सनातन धर्म का अपमान करने वाली फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।"
गौरतलब है कि पिछले साल फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था और इसी के साथ फिल्म विवादों में आ गई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#WATCH | Bihar: A poster of the film 'Pathaan' was torn and burnt outside a cinema hall in Bhagalpur (24.01) pic.twitter.com/aIgUdxOl6a
— ANI (@ANI) January 24, 2023