'पठान' की OTT रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिए दिशा-निर्देश, करने होंगे ये बदलाव
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'पठान' लगातार चर्चा में है। हो भी क्यों ना, इसके जरिए वह पर्दे पर वापसी जो कर रहे हैं, वहीं फिल्म को लेकर पहले ही काफी विवाद हो चुका है, जिसके चलते यह खूब सुर्खियों में रही है।
जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट करीब आ रही है, फिल्म से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब फिल्म की OTT रिलीज को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं को कुछ निर्देश दिए हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
दिशा-निर्देश
निर्माताओं को दिया फिल्म में ये चीजें जोड़ने का आदेश
'पठान' पर हुए विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ दृश्यों पर कैंची चलाई थीं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अब दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं को फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिए हैं ताकि OTT पर वो लोग भी इसका लुत्फ उठा सकें, जो देख या सुन नहीं सकते।
इसके साथ ही हाई कोर्ट ने 'पठान' में बदलाव करने के बाद निर्माताओं को CBFC से दोबारा सर्टिफिकेट लेने का भी आदेश दिया है।
समय सीमा
20 फरवरी विवरण दाखिल करने की अंतिम तारीख
अदालत ने निर्माताओं को 20 फरवरी तक विवरण दाखिल करने के निर्देश दिए हैं, वहीं CBFC से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है।
हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज नजदीक है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म 25 अप्रैल को OTT पर आ सकती है। निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो को 100 करोड़ में फिल्म के राइट्स बेच दिए हैं। फिल्म इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।
कवायद
यशराज फिल्म्स ने 'पठान' से रखी स्पाई यूनिवर्स की नींव
'पठान' एक्शन स्पाई फिल्म है, जिसमें शाहरुख रॉ एजेंट के रोल में दिखेंगे, जो एक खतरनाक मिशन के लिए लौटता है।
इस फिल्म के साथ यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाई यूनिवर्स की बुनियाद रखी है, जिसमें अलग-अलग जासूसों का क्रॉसओवर होगा।
'पठान' में सलमान खान और ऋतिक रोशन के कैमियो की खबरें हैं। सलमान जहां इसमें अपनी जासूसी फिल्म 'टाइगर' के अवतार में दिखेंगे, वहीं ऋतिक, जासूसी पर आधारित फिल्म 'वॉर' के कबीर के किरदार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
ट्रेलर
बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया जा चुका फिल्म का ट्रेलर
10 जनवरी को 'पठान' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे यूट्यूब पर अब तक करीब पांच करोड़ लोग देख चुके हैं और दो करोड़ लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को लाइक किया है।
इसका बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया। 'पठान' से बड़े कलेक्शन की उम्मीद है। ओवरसीज में एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट अच्छी है और ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह कमाई के कई नए रिकॉर्ड बना सकती है।
'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म '83' का ट्रेलर दिसंबर, 2021 में बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था। निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन' का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर भी बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था।