'पठान' हुई ऑनलाइन लीक, यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर की ये अपील
शाहरुख खान काफी समय से फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। आज यानी 25 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है। जहां फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है, वहीं कुछ लोग फिल्म को घर बैठे मुफ्त में देख रहे हैं। दरअसल, रिलीज से एक दिन पहले ही पठान कई पायरेटेड साइटों पर लीक हो गई है, जो निर्माताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
इन पायरेटेड वेबसाइटों पर आई फिल्म
आजकल लगभग हर फिल्म ऑनलाइन लीक हो रही है। हालांकि, फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स और शाहरुख इसे लेकर सजग थे। फिल्म की सुरक्षा को लेकर पूरी प्लानिंग की गई थी, लेकिन टाइम्स नाउ के मुताबिक, रिलीज से एक दिन पहले 24 जनवरी की रात पठान की कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई। यह तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और फिल्मीफॉरवैप वेबसाइट पर लीक हो गई है, वो भी HD प्रिंट में, जहां से लोग इसे धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे हैं।
यशराज ने की फिल्म सिनमाघर में देखने की गुजारिश
फिल्म के लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और निर्माता नहीं चाहते कि इससे फिल्म की कमाई प्रभावित हो। ऐसे में यशराज की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया गया। इसमें लिखा गया, 'क्या आप सबसे बड़े एक्शन के लिए तैयार हैं? आप सभी से एक विनम्र अनुरोध है कि फिल्म को रिकॉर्ड करने और उसे शेयर करने से बचें। यह अपराध को बढ़ावा देगा। सिर्फ सिनेमाघरों में ही 'पठान' का आनंद लें।'
यहां देखिए पोस्ट
'सर्कस' समेत हाल ही में कई फिल्में हुईं लीक
इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' भी कई साइटों पर लीक हो गई थी। अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' भी तमिलरॉकर्स जैसी कई पायरेटेड वेबसाइटों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' और अजय देवगन की 'दृश्यम 2' भी पायरेसी की भेंट चढ़ी थी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' भी पायरेसी का शिकार हुई। इसके बाद रणबीर ने प्रशंसकों से पायरेसी को बढ़ावा ना देने की गुजारिश की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉपीराइट एक्ट 1957 सेक्शन 63 के तहत पायरेसी करते पकड़े जाने पर 50,000 से तीन लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है। पायरेटेड फिल्में देखने, डाउनलोड करने और बांटने पर भी जेल और जुर्माने की सजा है।
'पठान' के मुरीद हुए दर्शक
'पठान' देख शाहरुख के प्रशंसक उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। उनका कहना है कि बॉलीवुड का किंग लौट आया है। ज्यादातर लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। शाहरुख के प्रशंसक तो भर-भर के फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के कैमियो की भी खूब तारीफ हो रही है। इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन सीक्वेंस बताया जा रहा है। एक्शन से लेकर गाने और विजुअल अफेक्ट्स तक लोगों को भा रहे हैं।