Page Loader
आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे पार्थ समथान

आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे पार्थ समथान

Apr 18, 2021
05:59 am

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से चर्चा थी कि 'कसौटी' फेम पार्थ समथान आलिया भट्ट अभिनीत एक फिल्म से बॉलीवुड में आगाज करने वाले हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी। अब खुद पार्थ ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। पार्थ ने इस बारे में और क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

खुशी

यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका है- पार्थ

स्पॉटबॉय ने जब पार्थ से उनकी पहली फिल्म का जिक्र किया तो उन्होंने कहा, "यह सच है कि मैं बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने जा रहा हूं। इसके लिए मैं इसी साल शूटिंग शुरू करूंगा।" उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। उम्मीद है कि सब ठीक हो जाए। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। आउटसाइडर होने के नाते मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है, इसलिए मैं इसे अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं।"

जानकारी

OTT की दुनिया में भी अपना दमखम दिखाएंगे पार्थ

पार्थ ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि डिजिटल की दुनिया में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। वह ALT बालाजी और ZEE5 की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' का हिस्सा हैं। इसके जरिए पहली बार पार्थ किसी वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इसमें पहली बार दर्शकों को पार्थ की रोमांटिक छवि से इतर उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। 20 अप्रैल को यह वेब सीरीज दर्शकों के बीच आएगी।

तौैबा

पार्थ ने टीवी पर वापसी करने से पकड़े कान

पिछले महीने एक इंटरव्यू में पार्थ ने टाइम्स से कहा था, "मुझे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम कर मजा आ रहा है। यही वजह है कि मैं अब टीवी की दुनिया में वापस नहीं जाना चाहता हूं और फिलहाल तो बिल्कुल नहीं।" उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी में सबकुछ धीरे-धीरे हो रहा है। जब मैंने पहला शो किया था तो हालात भी अलग तरह के थे, लेकिन 'कसौटी जिंदगी की 2' करने के बाद बहुत कुछ बदल गया।"

लोकप्रियता

'कसौटी..' ने बनाया पार्थ को स्टार

पार्थ 'कसौटी जिंदगी की 2' में नजर आए थे। इस शो के जरिए वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। उनके किरदार अनुराग पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था,वहीं,शो में प्रेरणा बनीं अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब लुभाती थी। यूं तो पार्थ ने 'ये है आशिकी' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, लेकिन असल पहचान उन्हें 'कसौटी..' से मिली।