Page Loader
परिणीति चोपड़ा हुई राघव चड्ढा के भाषण की मुरीद, लिखा- आपकाे देखने का यही एकमात्र जरिया
दूर रहकर पति राघव चड्ढा को यूं देख रहीं परिणीति (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@parineetichopra)

परिणीति चोपड़ा हुई राघव चड्ढा के भाषण की मुरीद, लिखा- आपकाे देखने का यही एकमात्र जरिया

Aug 07, 2024
02:40 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (APP) के सांसद राघव चड्ढा की जोड़ी को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर अपने-अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। अब परिणीति ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें अपने पति राघव को संसद में भाषण देते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो

वायरल हो रहा परिणीति का यह वीडियो

परिणीति ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'शो देखने से लेकर उनके संसदीय भाषणों को संसद टीवी पर लाइव देखने तक कौन जानता था? जब हम मीलों दूर हों तो उन्हें देखने का यही एकमात्र तरीका है।' वीडियो में अभिनेत्री मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद वह कैमरा लैपटॉप की तरफ करती है, जिसमें राघव संसद में भाषण देते दिखाई देते हैं। परिणीति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो