Page Loader
परिणीति चोपड़ा ने खुद को बताया बेहद लालची अभिनेत्री, OTT का हिस्सा बनने को भी तैयार
परिणीति चोपड़ा ने की OTT पर काम करने की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@parineetichopra)

परिणीति चोपड़ा ने खुद को बताया बेहद लालची अभिनेत्री, OTT का हिस्सा बनने को भी तैयार

Dec 10, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

परिणीति चोपड़ा पिछली बार अक्षय कुमार संग फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आई थीं। जल्द ही उन्हें फिल्म 'चमकीला' में देखा जाएगा। इसमें उनकी जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ बनी है। 2 महीने पहले ही परिणीति शादी के बंधन में बंधी हैं। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में परिणीति ने अपनी पेशवर और निजी जिंदगी पर खुलकर बात की और बताया कि वह राजनीति में आएंगी या नहीं।

बयान

राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानतीं परिणीति

परिणीति से जब पूछा गया कि क्या वह भी राजनीति में हाथ आजमाएंगी तो उन्होंने कहा, "न तो राघव बॉलीवुड के बारे में कुछ जानते हैं और ना ही मुझे राजनीति की एबीसीडी पता है। मुझे नहीं लगता है कि आप मुझे राजनीति में कभी देखेंगे।" उन्होंने कहा, "हमें इस बात का अंदाजा नहीं था हमें पूरे देश से इतना प्यार मिलेगा। मुझे लगता है कि अगर आप सही व्यक्ति के साथ हैं तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है।"

तैयारी

OTT पर शो करने को तैयार परिणीति

जब परिणीति से OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, "मैं बहुत लालची एक्टर हूं। माध्यम क्या है और भाषा कौन-सी है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए मायने रखता है मेरा किरदार।" उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई अच्छा या दिलचस्प किरदार मिलता है तो वह OTT शो भी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बस OTT पर काम करने के लिए उन्हें इसका हिस्सा नहीं बनना है।

दिल की बात

खुलकर जीना पसंद करती हैं परिणीति

परिणीति बोलीं, "मैं कड़ी मेहनत करने पर यकीन करती हूं, लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि बस काम ही काम करते रह जाएं। मैं काम के साथ-साथ घूमती-फिरती रहती हूं, दोस्तों से भी मिलती हूं।" उन्होंने कहा, "एक बार मैंने अपने साथी कलाकारों से कहा कि मैं 10 दिन स्कूबा डाइविंग करने वाली हूं। उन्होंने मुझसे पूछा, कौन-सी फिल्म के लिए? मतलब कुछ तो ऐसे हैं, जिन्हें काम के सिवा जिंदगी में और कुछ दिखता ही नहीं है।"

सराहना

परिणीति ने प्रियंका को बताया अपनी प्रेरणा

परिणीति अपने इस इंटरव्यू में अपनी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा उर्फ मिमी दीदी की तारीफ करने से भी नहीं चूकीं। उन्होंने कहा, "प्रियंका हॉलीवुड में काम कर रही हैं। उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया है और जो कुछ भी आज उन्होंने हासिल किया है, वो सब अपने दम पर किया है।" उन्होंने कहा, "प्रियंका ने अपने शानदार काम से दुनियाभर के लोगों को हैरान किया है। हम सभी को अपनी राह खुद बनानी चाहिए। मैं प्रियंका से बहुत प्रेरित हूं।"

जानकारी

'चमकीला' में दिखेगा परिणीति का अलग अवतार

परिणीति जल्द ही फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया है। फिल्म में वह एक गायिका और दिलजीत (चमकीला) की पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है।