Page Loader
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने 
परिणीति और राघव की हल्दी की पहली तस्वीर देखी क्या?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने 

Sep 29, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों ने अपने जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश किया है। 24 सितंबर को उदयपुर में एक भव्य समारोह में दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से एक-दूजे को हमसफर बनाया है। अब राघव और परिणीति की हल्दी सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।

राघव-परिणीति

कल चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव का रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ के 'ताज चंडीगढ़ ' होटल में होगा। इस कार्यक्रम में दिल्ली के राजनेताओं सहित कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा परिणीति और राघव दो और रिसेप्शन देंगे, जिसमें एक पार्टी दिल्ली में होगी। इसमें राजनीतिक घराने की हस्तियां शामिल होंगी तो वहीं दूसरी पार्टी परिणीति के इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में रखी जाएगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर