परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का हो चुका है रोका, इसी साल हो सकती है शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बीते कई दिनों से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। पिछले महीने जब दोनों को बार-बार साथ देखा गया तो उनकी डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ा। कई हस्तियों ने उन्हें बधाई देकर, उनके रिश्ते पर मुहर भी लगा दी। इसके बाद चर्चा थी कि जल्द दोनों का रोका होने वाला है। अब खबर है कि राघव और परिणीति का रोका हो चुका है।
निजी कार्यक्रम में हुआ रोका
बीते दिनों जब परिणीति को कैमरे पर देखा गया तो उनकी अंगूठी ने सबका ध्यान खींचा। इस बात की चर्चा होने लगी कि परिणीति और राघव सगाई कर चुके हैं। अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस खबर की पुष्टि हो गई है। परिवार के एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि परिणीति और राघव का रोका हो चुका है। दोनों का रोका बेहद निजी कार्यक्रम में हुआ, जहां सिर्फ करीबी लोग मौजूद थे।
अक्टूबर में हो सकती है शादी
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अक्टूबर में राघव और परिणीति की शादी हो सकती है। शादी के कार्यक्रम शुरू करने से पहले दोनों अपने कामकाज खत्म कर लेना चाहते हैं। इसके बाद वे अक्टूबर में शादी कर सकते हैं। शादी को लेकर दोनों किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और फिलहाल दोनों जीवन के इस दौर का आनंद ले रहे हैं। अब प्रशंसकों को इस बारे में आधिकारिक बयान का इंतजार है।
10 अप्रैल को सगाई होने की थी चर्चा
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राघव और परिणीति 10 अप्रैल को सगाई करेंगे। हालांकि, इसके बाद इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई। चर्चा थी कि दोनों निजी कार्यक्रम में सगाई करेंगे, जिसके बाद अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर देंगे। अब सूत्रों द्वारा सगाई की पुष्टि कर दी गई है। परिणीति की अंगूठी भी इस खबर पर मुहर लगाती है। अब प्रशंसक चाहते हैं कि कपल खुद भी इन खबरों पर मुहर लगा दे।
अब तक क्या कहा परिणीति और राघव ने?
हाल ही में परिणीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें लगता है कि उन्हें सफाई देने की जरूरत नहीं है, तो वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई सफाई नहीं देंगी। अगर कोई गलत धारणा बन रही होगी तो वह उसे स्पष्ट करेंगी। इससे पहले राघव ने भी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर कहा था कि वह जल्द ही जश्न मनाने के और भी मौके देंगे।