
'हेरा फेरी 3' विवाद: परेश रावल को दिए गए थे 11 लाख रुपये, निर्माताओं का दावा
क्या है खबर?
परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया है। फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन भी उनके इस फैसले से हैरान-परेशान हैं।
एक ओर परेश का कहना है कि उनका इस फिल्म में काम करने का मन नहीं है, वहीं फिल्म के सह-निर्माताओं अक्षय कुमार ने करोड़ों रुपयों के नुकसान का हवाला देते हुए उन पर मुकदमा ठोक दिया है।
अब इस मामले पर अक्षय के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने प्रतिक्रिया दी है।
रिपोर्ट
शूटिंग शुरू करने के बाद छोड़ी फिल्म
अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि परेश पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभिनेता ने कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और इसके लिए उन्हें 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। अब परेश के अचानक फिल्म छोड़ने से काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि फिल्म का टीजर 3 अप्रैल को शूट हुआ था।
प्रतिक्रिया
सुनील शेट्टी भी हुए परेशान
'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद परेश ने कहा, "मुझे पता है कि ये बात सुनकर बहुत सारे लोगों को झटका लगा होगा। हम तीनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया, लेकिन सच ये है कि मैंने खुद फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है। क्योंकि मुझे इसका हिस्सा बनने का मन नहीं था। भविष्य में क्या होगा, ये कोई नहीं जानता।"
पिछली दोनों फिल्मों का हिस्सा रहे सुनील शेट्टी भी परेश के इस फैसले से हैरान हैं।