डेब्यू करने जा रहे परेश रावल के बेटे आदित्य, इस फिल्म में आएंगे नजर
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस समय लोगों ने खुद को घर में कैद कर लिया है। इसके अलावा जहां एक ओर इस कारण सभी सिनेमाघर और फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई है, वहीं दूसरी ओर अब खबर आई है कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हालांकि, वह किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं, बल्कि स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं।
इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं आदित्य रावल
28 साल के आदित्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्हें फिल्म 'बमफोड़' में देखा जाने वाला है। रंजन चंदेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर 10 अप्रैल को ZEE5 पर किया जाएगा। फिल्म में आदित्य के साथ अभिनेत्री शालिनी पांडे को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। वहीं रंजन भी इसी फिल्म से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
परेश रावल ने दी फिल्म की जानकारी
परेश रावल ने खुद अपने बेटे की इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। ये मेरे बेटे आदित्य की डेब्यू फिल्म है। कृपया इसे जरूर देखे।' अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें आदित्य और शालिनी बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
परेश रावल शेयर किया फिल्म का पोस्टर
अपने किरदार को लेकर शालिनी पांडे ने कही ये बात
फिल्म में शालिनी को नीलम नाम की लड़की की भूमिका में देखा जाएगा, जो बेहद स्ट्रॉन्ग और बोल्ड है। अपने किरदार को लेकर शालिनी का कहना है, "मैं कोई ऐसा रोल करना चाहती थी जो चुनौतीपूर्ण हो। इस फिल्म में अपने किरदार में मुझे वह चैलेंज दिखा। इसकी शूटिंग के दौरान काफी कुछ मुझे सीखने के लिए मिला है।" बता दें कि इससे पहले शालिनी को सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में बतौर मुख्य अदाकारा देखा जा चुका है।
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर दी फिल्म की जानकारी
गौरतलब है कि 'बमफाड़' को फिल्मकार अनुराग कश्यम प्रस्तुत करने जा रहे हैं। उन्होंने भी इसके बारे में जानकारी देते हुए अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'जहां दिल लगाना नहीं आसान वहां आशिकी होगी बमफाड़!' बता दें कि फिल्म में आदित्य और शालिनी के अलावा विजय वर्मा, जतिन सरना और प्रियांक तिवारी जैसे सितारों को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। फिलहाल तो दर्शक बेसब्री से परेश रावल के बेटे को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।