फरहान अख्तर की वेब सीरीज में छोटा राजन बन सकते हैं परेश रावल के बेटे आदित्य
गैंगस्टर, अंडरवर्ल्ड और एनकाउंटर बॉलीवुड का हिट और पसंदीदा विषय रहा है। अंडरवर्ल्ड माफियों पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं और अब एक ऐसी ही कहानी वेब सीरीज 'डोंगरी टू दुबई' के जरिए दर्शकों के बीच आएगी। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह इस सीरीज में जुर्म की दुनिया के बेताज बादशाह छोटा राजन का किरदार निभा सकते हैं। आइए जानते हैं और क्या कुछ जानकारी मिली है।
अपने किरदार की तैयारी शुरू कर चुके हैं आदित्य
न्यूज18 के मुताबिक फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी अंडरवर्ल्ड डॉन और इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम के जीवन पर वेब सीरीज 'डोंगरी टू दुबई' बना रहे हैं। इसमें अभिनेता अविनाश तिवारी, दाऊद की भूमिका निभाएंगे, वहीं, आदित्य सीरीज में छोटा राजन की भूमिका में दिखेंगे। निर्माताओं को इस भूमिका के लिए आदित्य सबसे बेहतर लगे हैं। उन्होंने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शो के बाद के एपिसोड में रावल का किरदार पेश किया जाएगा।
आदित्य रावल ने फिल्म 'बमफाड़' से रखा था बॉलीवुड में कदम
आदित्य रावल ने 2020 में फिल्म 'बमफाड़' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें लॉन्च करने का बीड़ा उठाया था अनुराग कश्यप ने। इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया था। इस फिल्म से आदित्य बॉलीवुड के दिग्ग्जों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीता। यही वजह है कि निर्देशक हंसल मेहता ने अपनी अगली फिल्म के लिए आदित्य को चुना। उनकी यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है।
जानिए कौन है छोटा राजन
छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकलजे है। वह, दाऊद का सबसे करीबी दोस्त था, लेकिन 1993 मुंबई बम धमाके के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं। छोटा राजन ने दाऊद के गैंग के लिए काम करना बंद कर दिया। उसके खिलाफ हत्या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज हैं। 2011 में हुई एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए छोटा राजन को 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
कई फिल्मों में दिखे छोटा राजन से प्रेरित किरदार
सिनेमाई पर्दे पर छोटा राजन की कहानी को कई बार दिखाया गया। उसकी जिंदगी की कहानी से प्रेरित कई किरदार फिल्मी पर्दे पर गढ़े गए। 'वास्तव' और 'कंपनी' के अलावा विधु विनोद चोपड़ा की 'परिंदा', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' भी कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जिनमें कोई ना कोई किरदार छोटा राजन की जिंदगी से प्रेरित दिखा। इसके अलावा अपूर्व लाखिया की फिल्म 'हसीना' में भी ऐसा ही एक किरदार दिखा था।