
'हेरा फेरी' के लिए परेश रावल को मिली थी इतनी रकम, सुनील-अक्षय की फीस भी जानिए
क्या है खबर?
अभिनेता परेश रावल इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग से किनारा कर लिया है।
पिछले दोनों भागों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया, लेकिन 'हेरी फेरी 3' में यह तिकड़ी नजर नहीं आएगी।
आइए इस बीच हम आपको बताए कि साल 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' के लिए परेश, अक्षय और सुनील को कितने करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
फीस
अक्षय ने ली सबसे ज्यादा फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'हेरा फेरी' के लिए अक्षय ने निर्माताओं से सबसे ज्यादा फीस चार्ज की थी।
इस फिल्म के लिए उन्हें 20 लाख रुपये का भुगतान किया गया था, वहीं सुनील को पहले भाग के लिए लगभग 19 लाख रुपये मिले थे।
उधर, परेश ने इस फिल्म के लिए 17 लाख रुपये की फीस ली थी।
इसके अलावा तब्बू ने भी 'हेरा फेरी' में अहम भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें 9 लाख रुपये मिले थे।
कमाई
'हेरा फेरी' ने कमाए थे इतने करोड़ रुपये
'हेरा फेरी' साल 2000 में आई थी, जो हिट साबित हुई थी। फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे।
फिल्म में अक्षय, सुनील और परेश की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।
7.50 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'हेरा फेरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 21.42 करोड़ रुपये कमाए थे।
बता दें कि 'हेरा फेरी' का सीक्वल 2006 में दर्शकों के बीच आया था।