परेश रावल बोले- मेरे बेटे रणबीर कपूर जैसे हुनरमंद नहीं, नेपोटिज्म को बताया 'बेकार की बहस'
परेश रावल बॉलीवुड में करीब 40 सालों से जमे हुए हैं। अपने अलग-अलग किरदारों से उन्होंने इन 4 दशकों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। परेश के बेटे आदित्य रावल और अनुरुद्ध रावल भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, उनके काम के साथ उनके पिता का नाम कम ही जुड़ता है। अब एक इंटरव्यू में परेश ने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) पर बात की है। उन्होंने इसे 'बेकार की बहस' बताया।
बेटों को सलाह क्यों नहीं देते परेश?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में परेश ने कहा, "मेरे बेटे अपने फैसले खुद लेते हैं। वे जब तक गलतियां नहीं करेंगे, सीखेंगे नहीं। मैं उन्हें कोई सलाह सिर्फ तब देता हूं, जब वे मुझसे कुछ पूछते हैं। उन्हें अपना रास्ता खुद बनाने दीजिए। मैं उनके गलतियां करके, खुद सीखने पर विश्वास करता हूं। हां, मैं एक बात जरूर जानता हूं कि वे बहुत मेहनती और हुनरमंद हैं। उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल नहीं किया है।"
भाई-भतीजावाद का शोर मचाने वालों से परेश ने पूछा सवाल
भाई-भतीजावाद पर परेश ने कहा, "मुझे लगता है ये बकवास है, अगर मेरे बेटों में रणबीर कपूर या आलिया भट्ट जितनी प्रतिभा होती तो मैं उन पर सारा पैसा लगा देता। मैं क्यों ना लगाऊं? इसमें गलत क्या है? डॉक्टर का बेटा डॉक्टर नहीं बनेगा तो क्या नाई का बेटा डॉक्टर बनेगा? जो लोग वंशवाद का शोर मचाते हैं, उनसे पूछिए वे अपने पिता की विरासत खुशी से क्यों ले लेते हैं? उसे पड़ोसी को दे दीजिए।"
न्यूजबाइट्स प्लस
आदित्य ने 2020 की फिल्म 'बमफाड़' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनिरुद्ध सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' में भी नजर आए थे।
'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम 3' पर बोले परेश
परेश 2 बड़ी फिल्म फ्रैंचाइजी की अगली फिल्मों का हिस्सा हैं। वह 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे। इन फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा, "वेलकम टू द जंगल बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट के साथ बन रही है। मुझे लगता है कि यह फिल्म जबरदस्त होगी। 'हेरा फेरी' इतना बड़ा ब्रांड है कि हमें सावधान रहने की जरूरत है। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते हैं।"
किसी छवि में सीमित नहीं हुए परेश
परेश ने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर नकारात्मक भूमिका निभाई है, लेकिन कभी उन्हें हास्य अभिनेता या विलेन का टैग नहीं दिया गया। इस पर उन्होंने कहा, "यह सोचा-समझा फैसला है। मैं कभी नहीं कहता हूं कि मैं विलेन हूं या मैं कॉमेडियन हूं। मैं कहता हूं कि मैं अभिनेता हूं। अगर आप खुद को एक खांचे में ढालेंगे तो लोग आप पर ठप्पा लगाने के लिए बैठे रहेंगे। मैं एक अभिनेता हूं। मैं खुद को सीमित क्यों करूं?"