बिग बॉस 13: पारस छाबड़ा घर से हुए बाहर, जानें कारण
टेलीविज़न रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' लगातार सुर्खियों में है। खबरें हैं कि शो में जल्द ही मास्टर माइंड विकास गुप्ता एंट्री लेने वाले हैं। जल्द ही शो में विकास की एंट्री दिखाई जाने वाली है। वहीं, अब एक रिपोर्ट ऐसी सामने आई है जिससे यकीनन बिग बॉस के फैन्स को झटका लगने वाला है। जी हां, देवोलीना भट्टाचार्जी के बाद अब पारस छाबड़ा अपनी खराब सेहत को लेकर शो से बाहर होने वाले हैं।
पारस जाएंगे घर से बाहर
दरअसल, कुछ हफ्ते पहले एक टास्क के दौरान पारस की उंगली में चोट लग गई थी। पारस को अब सर्जरी की सलाह दी गई है। ऐसे में अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए पारस घर से बाहर जाने वाले हैं। हालांकि फैन्स के लिए घबराने की बात नहीं है। पारस अपनी इंजरी से रिकवरी करने के बाद शो में फिर से वापसी कर लेंगे।
पारस हुए घर से बाहर- सोर्स
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को सोर्स ने बताया, "पारस पिछले लंबे समय से दर्द में थे और वह टास्क में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। पहले डॉक्टरों को लगा था कि उनकी चोट ठीक हो जाएगी लेकिन अब चोट गंभीर हो गई है और सर्जरी की जरूरत है।" सोर्स ने आगे बताया, "पारस ने घर छोड़़ दिया है और अपनी चोट से रिकवरी के बाद वह फिर घर में लौटेंगे।"
पारस के लिए शहनाज के अंदर फीलिंग्स
'बिग बॉस 13' के लेटेस्ट प्रोमो में दिख रहा है कि पारस के घर छोड़ने के दौरान सारे घरवाले दुखी दिखाई दे रहे हैं। जहां उनके दोस्त काफी परेशान दिख रहे हैं वहीं, शहनाज गिल इस बात को कंफेस करती हैं कि वह पारस से प्यार करती हैं। शहनाज ये भी कहती दिख रही हैं कि उन्होंने ये किसी को नहीं बताया है लेकिन उनके अंदर पारस के फीलिंग्स हैं।
पारस और सिद्धार्थ के बीच इस समय अच्छी बॉन्डिंग
वहीं, पारस ने बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क के दौरान आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से उन्हें चोट लगी। हालांकि सलमान खान ने वीकेंड का वार में साफ किया था कि पारस को बॉक्स से चोट लगी नाकि सिद्धार्थ ने उन्हें चोटिल किया। दिलचस्प बात ये है कि पारस और सिद्धार्थ के बीच इस समय बॉन्डिंग अच्छी है। हाल ही में सिद्धार्थ ने पारस की जगह टास्क भी परफॉर्म किया था।
पारस, 'बिग बॉस 13' के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक
पारस की बात करें तो 'स्पलिट्सविला 5' जीत चुके अभिनेता 'बिग बॉस 13' के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। पारस, गेम को अच्छी तरह से खेलते दिख रहे हैं। शो में पारस की ट्रिक्स को फैन्स भी पसंद कर रहे हैं।