अभिनेता पारस छाबड़ा ने वृंदावन में खरीदा नया घर, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
टीवी अभिनेता पारस छाबड़ा मौजूदा वक्त में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। माहिरा शर्मा संग उनके ब्रेकअप की खबरें हैं।
इस बीच पारस ने वृंदावन में नया घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की। पारस ने इसके कैप्शन में लिखा, 'गृह प्रेवश।'
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा, "मैंने वृंदावन में एक घर के साथ-साथ अपने लिए एक लग्जरी कार भी खरीदी है। मैं अभी बहुत खुश हूं।"
बयान
माहिरा संग ब्रेकअप की खबरों पर भी दी प्रतिक्रिया
माहिरा संग ब्रेकअप की खबरों पर पारस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बस मैं इतना चाहता हूं कि मेरे और माहिरा के बीच सब चीजें जल्द ही सामान्य हो जाएं। मैं इस खबर से हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि माहिरा ने मुझे अनफॉलो क्यों किया और अपने सोशल मीडिया हैंडल से हमारी तस्वीरें क्यों डिलीट की। हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं।"
गौरतलब है कि माहिरा और पासर की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 13' के घर में हुई थी।