'बिग बॉस 13' के बाद अब इस रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं पारस छाबड़ा
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुके अभिनेता पारस छाबड़ा इस शो के बाद से ही किसी विवाद या अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।
अब एक बार फिर वह खबरों में आ गए हैं।
हालांकि, इस बार वह किसी विवाद या लव लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि एक नए प्रोजेक्ट के कारण चर्चा में आए हैं।
दरअसल, खबर है कि पारस 'खतरों के खिलाड़ सीजन 11' में दिखाई देंगे।
खबर
पारस ने खुद की खबरों की पुष्टि
इन खबरों की पुष्टि खुद पारस ने की है।
एक लाइव चैट में पारस ने कहा, "हां, मुझे 'खतरों के खिलाड़ी 11' का ऑफर मिला है। बिग बॉस के घर में ही मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' और 'मुझसे शादी करोगे' दोनों का ऑफर मिल गया था। लेकिन मैंने सोचा पहले 'मुझसे शादी करोगे' में काम करूंगा, फिर इस शो को। निर्माता मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' में इसलिए लेना चाहते हैं क्योंकि बिग बॉस में उन्हें मेरा स्वभाव बहुत डेयरिंग लगा।"
विवाद
डिजाइनर्स को पैसे न देने के विवाद में फंस चुके हैं पारस छाबड़ा
कुछ समय पहले ही दो डिजाइनर्स ने पारस पर आरोप लगाया था कि बिग बॉस के घर में उन्होंने जो कपड़े और जूते पहने थे उसकी पेमेंट उन्होंने नहीं की है।
हालांकि, वहीं दूसरी ओर इस पर पारस ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि एक डील के दौरान उन्हें पैसे दिए जा चुके हैं और अब उन्हें किसी को पैसे नहीं देने।
इस पूरे विवाद को लेकर पारस कई दिनों तक सुर्खियों में छाए रहे थे।
रिश्ता
माहिरा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है पारस
पारस पिछले काफी वक्त से माहिरा शर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं।
हाल ही में दोनों को एक म्यूजिक एलबम 'बारिश' में एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था।
बता दें कि बिग बॉस के घर में दोनों की केमेस्ट्री को देखते हुए लोगों ने इनके रिश्ते को लेकर सवाल करने शुरु कर दिए थे।
वहीं आकांक्षा पूरी के साथ ब्रेकअप को लेकर भी पारस से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
वर्क फ्रंट
इस प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते है माहिर-पारस
पारस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में एक पंजाबी फिल्म का ऑफर मिला है।
इसमें उन्हें एक बार फिर से अपनी खास दोस्त माहिरा शर्मा के साथ पर्दे पर देखा जाने वाला है।
हालांकि, फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर बात चल रही है।
अपनी इस फिल्म को लेकर पारस ने कहना है कि उन्हें पंजाबी फिल्म का ऑफर मिला है, लेकिन लॉकडाउन के बाद ही इस पर कोई बात आगे बढ़ सकती है।