
शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पति पराग त्यागी, साझा किया खूबसूरत वीडियो
क्या है खबर?
'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई स्तब्ध है। 42 साल की उम्र में बीते 27 जून को कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। अब शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी को याद किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ पराग ने भावुक कर देने वाला नोट साझा किया है।
पोस्ट
मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा- शेफाली
पराग ने लिखा, 'मैं तुम्हें हर जन्म में खोज लूंगा और तुम्हें खूब प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी गुंडी मेरी छोकरी।' इसके साथ उन्होंने शेफाली को टैग करते हुए लाल दिल वाला इमोजी साझा किया है। बता दें कि 27 जून की रात शेफाली को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उनके पति पराग तुरंत शेफाली को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शेफाली के निधन से उनके प्रशंसक हैरान-परेशान है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ParagTyagi #shefalijariwala #entertainment pic.twitter.com/0ss53Hi9eV
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 6, 2025