जब पंकज त्रिपाठी ने चुराई मनोज वाजपेयी की चप्पल, खुद बताया चोरी का कारण

'द कपिल शर्मा शो' में हर हफ्ते सेलीब्रिटीज़ पहुंचते हैं और अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते नजर आते हैं। इसी कड़ी में इस हफ्ते कपिल के शो का हिस्सा पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी बनेंगे। शो में दोनों ही अभिनेता अपने जीवन से जुड़ी कुछ कहानियां बताते नजर आएंगे। वहीं, शो का एक प्रोमो रिलीज़ हुआ है जिसमें पंकज, मनोज की चप्पल लेने का किस्सा सुनाते हुए इमोशनल होते दिख रहे हैं।
शो में पंकज और मनोज, कुमार विश्वास की किताब 'फिर से मेरी याद' को प्रमोट करने पहुंचे थे। शो के प्रोमो में दिख रहा है कि मनोज बताते हैं कि एक बार पंकज ने उनकी चप्पल उठा ली थी। मनोज वाजपेयी ने बताया, "जब हम 'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर' की शूटिंग कर रहे थे तो पंकज मेरे पास आए और बताया कि आपका चप्पल मौर्या होटल से खोया था ना वह मैंने ही लिया था।"
इस पर पंकज ने बताया कि एक बार अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज पटना के मौर्य होटल में थे। तब पंकज वहां किचन सुपरवाइजर थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि मनोज आए हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अगले दिन मनोज रवाना हो गए। हाउसकीपिंग से पता चला कि मनोज चप्पल भूल गए हैं तो पंकज ने उन चपल्लों को आशीर्वाद के रूप में अपने पास रख लिया।
प्रोमो में दिख रहा है कि किस्सा सुनाते हुए पंकज भावुक हो जाते हैं। पंकज ने प्रोमो खुद ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'जिंदगी बहुत सारे उपहार रखती है मनोज भैया। एकलव्य की तरह अगर मैं इनके खड़ाऊं में अपना पैर डाल लूंगा।'
ज़िंदगी बहुत सारे उपहार रखती है मनोज भैया @BajpayeeManoj 🙏🏾। "एकलव्य की तरह अगर मैं इनके खड़ाऊँ में अपना पैर डाल लूँगा" । https://t.co/Nb6iVuLzkl
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) September 19, 2019
अपने दोस्त पंकज के ट्वीट का जवाब देते हुए मनोज ने लिखा, 'पंकज जी आपकी सफलता और आपकी विनम्रता हमें बहुत कुछ सिखा जाती है। सदैव प्रसन्न रहें और चमकते रहें। धनबाद बाबू मेरे !!'
पंकज जी आपकी सफलता और आपकी विनम्रता हमें बहुत कुछ सिखा जाती है ।सदैव प्रसन्न रहें और चमकते रहें।धनबाद बाबू मेरे !! @TripathiiPankaj https://t.co/HWufCtGFVI
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 19, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज, जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा पंकज, रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में भी नजर आएंगे। वहीं, मनोज, नेटफ्लिक्स की 'मिसेज़ सीरियल किलर' में जैक्लिन फर्नांडीज के साथ दिखेंगे।