पंकज त्रिपाठी को 'OMG 2' की OTT रिलीज से मिली खुशी, रह गया बस एक मलाल
पंकज त्रिपाठी फिल्म 'मैं अटल हूं' की रिलीज के साथ 2024 की अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी कहती यह फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होगी। ऐसे में अभिनेता इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और अब उन्होंने बीते साल आई फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर कहा कि उन्हें इसकी रिलीज को लेकर मलाल है। अभिनेता सेंसर बोर्ड के फैसले के हक में नहीं है, लेकिन OTT रिलीज के बाद उन्हें खुशी मिली।
पहले जानिए फिल्म को लेकर क्या था विवाद
दरअसल, 'OMG 2' अपनी रिलीज से पहले और बाद में विवादों में रही थी। फिल्म 12 साल से बड़े बच्चों को यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाने का संदेश देती है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसमें बदलाव कराए और 'A' सर्टिफिकेट दे दिया। ऐसे में रिलीज के बाद जब लोगों ने फिल्म देखी तो बोर्ड के फैसले पर आपत्ति जताई और इसे UA सर्टिफिकेट मिलने की बात कही, वहीं फिल्म से जुड़े सितारे भी बोर्ड के इस कदम से नाराज थे।
OTT पर फिल्म आने के बाद मिली पंकज को खुशी
ईटाइम्स से पंकज अपने बीते साल को लेकर बात कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने 'ओह माय गॉड 2' का जिक्र किया और कहा कि अब उन्हें फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिलने का कोई अफसोस नहीं है। अभिनेता ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि फिल्म के OTT पर रिलीज होने के बाद से वह खुश हैं क्योंकि उसे ज्यादा लोग देख पाए और इसका संदेश उन तक पहुंचा। साथ ही उन्होंने फिल्म को पसंद किया और खूब सराहा भी।
इस बात का रह गया मलाल
हालांकि, फिल्म को मिली सफलता के बाद भी पंकज को लगता है कि इसे बिना किसी कट के रिलीज होना था। वह कहते हैं, "मुझे मलाल है कि अगर फिल्म मूल रूप में होती तो उसका ज्यादा असर होता क्योंकि फिल्म का इरादा कुछ था और उद्देश्य कुछ था। अच्छी बात है कि लोगों ने फिल्म के इरादे को समझ लिया और यह सिनेमाघरों के बाद OTT की मदद से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाई।"
फिल्म ने किया था शानदार कारोबार
अमित राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी और इसकी टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से हुई थी। हालांकि, इस जबरदस्त भिड़ंत के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और यह 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी, वहीं दुनियाभर में इसका कारोबार 221.75 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म में पंकज के अलावा अक्षय कुमार और यामी गौतम अहम भूमिकाओं में थे।
इस दिन आएगी 'मैं अटल हूं'
रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसकी कहानी उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी : पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। फिल्म में पंकज पूर्व प्रधानमंत्री की जिंदगी के महत्वपूर्ण पलों को दिखाएंगे।