...जब पंकज त्रिपाठी ने 'गदर' के पोस्टर को असली सनी देओल समझ कर दिया नमस्ते
क्या है खबर?
बीता शुक्रवार बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए बेहद खास रहा। शुक्रवार को सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज हुई। 'गदर 2' के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' भी रिलीज हुई है।
एक तरफ मीडिया में दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस भिड़ंत की बात हो रही है, दूसरी ओर इन फिल्मों के कलाकार एक-दूसरे के लिए खुश हैं।
एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने 'गदर' के कैंपेन का मजेदार किस्सा सुनाया है।
खबर
यामी ने 'गदर' के हैंडपंप के साथ लीं तस्वीरें
बॉलीवुड बबल से बातचीत में यामी ने बॉक्स ऑफिस क्लैश पर कहा, "हम सिर्फ कलाकार हैं। ये चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। इसमें बहुत सारे कारण होते हैं।"
उन्होंने बताया कि एक जगह उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग थी, वहां एक हैंडपंप रखा हुआ था। वह हैंडपंप शायद 'गदर' के कैंपेन हिस्सा था।
उन्होंने कहा, "मैंने उसके साथ तस्वीरें ली हैं और मैं गदर की टीम को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।"
यामी के साथ यहां पकंज भी मौजूद थे।
मजेदार किस्सा
पंकज ने सनी के कटआउट को कर दिया नमस्ते
पंकज त्रिपाठी ने एक रोचक वाकया बताते हुए कहा, "जब मैं आया, तो पोस्टर के आगे गाड़ी लग गई, तो नीचे गदर लिखा हुआ था, वो मैं देख नहीं पाया। वह इतनी लाइव फोटो थी कि मुझे लगा सनी जी बैठे हैं। मुझे लगा पता नहीं मुझे देख रहे हैं क्या। मैंने सिर झुका लिया। फिर मैंने ऊपर देखा, मैंने नमस्ते किया।"
नमस्ते करते-करते जैसे ही पंकज दो कदम आगे बढ़े, उन्हें गदर लिखा हुआ दिखा और वह शरमा गए।
OMG 2
सेंसर बोर्ड से निराश 'OMG 2' के कलाकार
पंकज ने 'OMG 2' में मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ अक्षय और यामी गौतम नजर आए हैं।
यह फिल्म बच्चों और किशोरों के लिए सेक्स एजुकेशन की अनिवार्यता का संदेश देती है।
एक तरफ फिल्म बच्चों के लिए संदेश देने वाली है, तो दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A-सर्टिफिकेट दे दिया। फिल्म के कलाकार इससे निराश हैं।
नाराज अक्षय ने कहा था कि यह पहली अडल्ट फिल्म है, जो किशोरों के लिए बनाई गई है।
गदर 2
'गदर 2' के लिए उमड़ी भीड़
'गदर 2' 2001 की यादगार फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म देखने जाते दर्शकों की भीड़ की तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।