मैंने तय कर लिया है, अब पर्दे पर गाली नहीं दूंगा- पंकज त्रिपाठी
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में हैं जो स्टारडम से परे अपने काम पर केंद्रित हैं।
उनकी सफलता के साथ-साथ उनका संघर्ष भी प्रेरणा देता है। यही वजह है कि उनकी फिल्मों के साथ उनके इंटरव्यू भी युवाओं को पसंद आते हैं।
एक नए इंटरव्यू में पंकज फिर से अपने बारे में खास बातें शेयर करते नजर आइए।
इस इंटरव्यू में उन्होंने ऑडियंस के सपोर्ट, लेखकों के क्रेडिट और गाली-गलौज जैसे मुद्दों पर बात की।
सहयोग
पंकज नहीं मानते कि ऑडियंस ने उन्हें सपोर्ट किया
कनेक्ट FM को दिए एक इंटरव्यू में पंकज ने ऑडियंस के सपोर्ट पर बात की। उनसे कहा गया कि जो अभिनेता संघर्ष करके आए हैं, उन्हें दर्शक सपोर्ट करते हैं।
इस बात पर पंकज ने कहा, "सपोर्ट ऑडियंस तब करती जब हम लॉन्च होते हैं। मैं लॉन्च होता और मेरी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर होती तो मैं मानता ऑडियंस सपोर्ट कर रही है। मैंने एक-एक सीन करके वो सपोर्ट कमाया है।"
लेखक
फिल्म के लेखकों को नहीं मिलता उचित सम्मान
पकंज से बातचीत में होस्ट फरीदून ने कहा कि कई बार अभिनेताओं को पता भी नहीं होता कि उनकी फिल्म के डायलॉग किसने लिखे हैं।
इस पर पंकज ने जवाब दिया कि पुराने समय में कुछ कमर्शियली हिट लेखक थे जिनके नाम आम जनता तक पहुंचे, जैसे सलीम-जावेद।
उन्होंने कहा, "आज के समय में किन्हीं दस लेखकों के नाम बता दीजिए जिन्हें जनता जानती हो। हमें लेखकों को सम्मान देना पड़ेगा, पैसा भी देना होगा और उन्हें ढूंढना भी होगा।
गालियों से परहेज
अब गालियों से परहेज करेंगे पंकज
पंकज के ग्रे कैरेक्टर्स की अलग लोकप्रियता है। 'मिर्जापुर' में कालीन भइया बनकर वह OTT पर छा गए। वहीं 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' में भी उनके किरदार एहसान कुरैशी को खूब पसंद किया गया। इन किरदारों के संवाद में खूब गालियां भी थीं।
अब पंकज ने बताया कि वह गालियों से परहेज करेंगे। अगर किरदार के लिए बहुत जरूरी हुआ तो इसके लिए कोई अन्य क्रिएटिव तरीका ढूंढेंगे।
उन्होंने कहा, "मैंने तय कर लिया है, अब पर्दे पर गाली नहीं दूंगा।"
सिद्धार्थ शुक्ला
शहनाज का नाम लिया तो आ गई सिद्धार्थ शुक्ला की याद
हाल ही में शहनाज गिल ने पंकज की तारीफ की थी।
पकंज ने कहा, "अचानक शहनाज बोला तो मुझे सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई। बहुत लोगों को नहीं मालूम है सिद्धार्थ और मैं काफी करीब थे। वह मेरा बहुत आदर करता था।"
'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ की पिछले साल अचानक मौत हो गई थी। 'बिग बॉस' में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। प्रसंशक उन्हें प्यार से 'सिडनाज' बुलाते हैं।
जानकारी
इन फिल्मों में दिखेंगे पंकज
पंकज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'ओ माई गॉड 2' में दिखाई देंगे। वह 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में काम कर रहे हैं। उनकी 'क्रिमनल जस्टिस 3' हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।