Page Loader
पंकज त्रिपाठी की 'मै अटल हूं' का दूसरा ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
'मै अटल हूं' का दूसरा ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@TripathiiPankaj)

पंकज त्रिपाठी की 'मै अटल हूं' का दूसरा ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Jan 16, 2024
03:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' के लिए चर्चा में है। इस फिल्म में वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। अब 'मै अटल हूं' का दूसरा ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें पंकज अटल के अंदाज को पर्दे पर उकेरते नजर आ रहे हैं। फिल्म में भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को दिखाया जाएगा।

मैं अटल हूं

19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी उन्होंने ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखी है। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें पहला ट्रेलर