पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' को 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
बेशक इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब 'मैं अटल हूं' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
मैं अटल हूं
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'मैं अटल हूं'
'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है, जिन्होंने 2016 में आई फिल्म 'बैंजो' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। यह पंकज और रवि के बीच पहला सहयोग है।
इस फिल्म में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को दिखाया गया है।
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 8.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'मैं अटल हूं' की कहानी किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
ZEE5 पर देखें 'मैं अटल हूं'
#MainAtalHoon (2024) by @meranamravi, ft. @TripathiiPankaj @itspiyushmishra #EktaKaul #DayaShankarPandey & @thepramodpathak, now streaming on @ZEE5India.@vinodbhanu @thisissandeeps @thewriteinsaan @salim_merchant @Sulaiman @Kailashkher @iPayalDev #Amitraj @manojmuntashir pic.twitter.com/rvjvbA5FCH
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 14, 2024