पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की कमाई में आया उछाल, जानें तीसरे दिन का कारोबार
क्या है खबर?
रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म में उम्दा अदाकारी की काफी प्रशंसा हो रही है।
'मैं अटल हूं' को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
बावजूद इसके वीकेंड पर फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली।
बॉक्स ऑफिस
'मैं अटल हूं' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैं अटल हूं' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 2.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.65 करोड़ रुपये हो रहा है।
'मैं अटल हूं' ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आया और दूसरे दिन इसने 2.1 करोड़ रुपये कमाए।
टिकट खिड़की पर 'मैं अटल हूं' का सामना 'मैरी क्रिसमस' से हो रहा है।
मैं अटल हूं
सिनेमाघरों के बाद ZEE5 पर दस्तक देगी 'मैं अटल हूं'
'मैं अटल हूं' की कहानी एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है।
इसमें पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसकी कहानी ऋषि विरमानी ने लिखी है।
OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।