LOADING...
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की एडवांस बुकिंग शुरू

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Jan 18, 2024
05:47 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी आगामी फिल्म 'मै अटल हूं' के जरिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं। इसमें पंकज के साथ पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच अब अभिनेता ने जानकारी दी कि 'मैं अटल हूं' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

मै अटल हूं

रवि जाधव ने किया है फिल्म का निर्देशन 

पंकज ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक वीडियो साझा किया है और लिखा, 'कई राजनीतिक किस्से और एक अटल दोस्ती की मिसाल सिर्फ एक दिन में बड़े पर्दे पर आ रहे हैं।' 'मैं अटल हूं' के निर्देशन की कमान रवि जाधव ने संभाली है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी ने लिखी है। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली इस फिल्म के निर्माता है। यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो