Page Loader
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन का ऐलान, पहला वीडियो आया सामने 
'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@DisneyPlusHS)

पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन का ऐलान, पहला वीडियो आया सामने 

May 17, 2024
01:59 pm

क्या है खबर?

डिज्नी+ हॉटस्टार की चर्चित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के पिछले तीन सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। दर्शक पिछले लंबे वक्त से इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जो खत्म हो गया है। दरअसल, 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन का ऐलान हो गया है। हॉटस्टार ने सीरीज का पहला वीडियो साझा किया है, जिसमें पंकज की झलक दिख रही है।

क्रिमिनल जस्टिस

रिलीज तारीख का जल्द होगा ऐलान

वकील बने पंकज कहते हैं, "मशहूर चिकित्सक...." इसके बाद वे दर्शकों की तरफ देखते हुए कहते हैं, "कोर्ट जारी है, जाइए... रुकिए, हम आ रहे हैं, वहां देखिएगा इत्मिनान से जाइए।" इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'कोर्ट जारी है और नए सीजन की तैयारी है भी। आ रहे हैं माधव मिश्रा।' सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी कर रहे हैं। 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का प्रीमियर जल्द डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी। इसकी रिलीज तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो