Page Loader
पंकज त्रिपाठी बोले- सिर्फ OTT अभिनेता बनकर नहीं रहा, अब बदल गई मेरी छवि 
पंकज त्रिपाठी ने की अपनी छवि बदलने के बारे में बात

पंकज त्रिपाठी बोले- सिर्फ OTT अभिनेता बनकर नहीं रहा, अब बदल गई मेरी छवि 

लेखन मेघा
Feb 19, 2024
05:25 pm

क्या है खबर?

पंकज त्रिपाठी उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो जब भी पर्दे पर नजर आते हैं समा बांध देते हैं। अभिनेता कई शानदार फिल्मों में दिखे हैं तो वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भैया बनकर खूब वाहवाही भी बटोर चुके हैं। अब अभिनेता ने अपने सफर के बारे में बात करते हुए खुशी जताई कि अब उनके ऊपर से सिर्फ OTT अभिनेता होने का टैग हट गया है। अभिनेता का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद ये बदलाव आया है।

बयान

क्या कहना है पंकज का?

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पंकज ने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान जब सिनेमाघर बंद थे तो उनकी सीरीज 'मिर्जापुर' ने लोकप्रियता हासिल की। इतना ही नहीं 'गुंजन सक्सेना', 'मिमी', 'लूडो' और 'कागज' जैसी उनकी कई फिल्मों को OTT पर सराहा गया, जिन्हें सिनेमाघरों के लिए बनाया था। अभिनेता कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण उनकी कई फिल्मों को OTT पर लाना मजबूरी थी, जिसकी वजह से वे OTT वाले अभिनेता के रूप में लोगों के दिमाग में थे।

बदलाव

अब बदल गई पंकज की छवि

पंकज मानते हैं कि ये फिल्में अगर सिनेमाघरों में रिलीज होती तो भी अच्छा प्रदर्शन करती। उन्होंने कहा, "आप किसी भी OTT को देखो मैं वहां हूं और वह भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कंटेंट मेरा होगा।" हालांकि, अब 'ओह माय गॉड 2' और 'फुकरे 3' के बाद वह 'मेट्रो...इन दिनों' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। ऐसे में उनके लिए सब सामान्य हो गया है और वह सिर्फ OTT अभिनेता बनकर नहीं रह गए। उनकी छवि बदली है।

फिल्म

सिनेमाघरों में आने वाली फिल्में कर रही आकर्षित 

पंकज बताते हैं कि वह किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा ये सोचकर नहीं बनते कि वह किस पर आने वाला है। उन्होंने कहा, "मैं हर प्लेटफॉर्म के लिए सोच समझकर संतुलन नहीं करता। मेरी बहुत सारी फ्रैंचाइजी आएंगी इसलिए मैं सिर्फ उन पर काम कर रहा हूं। मैं प्रोजेक्ट का चयन करने से पहले उस समय की भावनाओं पर ध्यान देता हूं। अभिनेता मानते हैं कि सिनेमाघरों में आने वाली फिल्में अब दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती है।

आगामी प्रोजेक्ट

इन फिल्मों और सीरीज में दिखेंगे पंकज 

पंकज अब होमा अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आने वाले हैं। 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और टिस्का चोपड़ा जैसे सितारे शामिल हैं। वह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ 'स्त्री 2' भी लेकर आने वाले हैं। इसके अलावा पंकज की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का अगले सीजन भी आने वाला है, जिसका प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।