'OMG 2': A-सर्टिफिकेट पर पंकज त्रिपाठी ने जताई नाराजगी, बोले- हम जिम्मेदार लोग हैं
बॉलीवुड प्रेमियों के लिए 11 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है। इस दिन अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2) के साथ 'गदर 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बीते दिनों 'OMG 2' को सेंसर बोर्ड से मिले A-सर्टिफिकेट पर काफी विवाद हुआ था। सद्गुरु और विवेक अग्निहोत्री जैसी हस्तियां इस पर आपत्ति जता चुके हैं। अब फिल्म के कलाकार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने भी सेंसर बोर्ड पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
हम पढ़े-लिखे, जिम्मेदार लोग हैं- पंकज
ANI से बातचीत में पंकज ने कहा कि वो लोग समझदार हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता कि उनके रहते फिल्म में कुछ संवेदनहीन हो। उन्होंने कहा, "यह अमित राय (लेखक) की मेहनत है। फिल्म में हमारे जैसे अभिनेता हैं, अक्षय सर हैं। हम जिम्मेदार लोग हैं, लोग पढ़े-लिखे भी हैं, हम समझते हैं।" उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड से पहले तो उन्होंने खुद लेखक से कुछ लाइनों के संदर्भ के बारे में पूछा था।
एक लाइन बोलने से पहले पंकज ने मंगाई पूरी किताब
पंकज ने बताया कि अमित ने एक लाइन लिखी थी। उन्होंने उनसे उसका संदर्भ पूछा। अमित ने उन्हें किताब का संदर्भ बताया। पंकज ने कहा, "एक लाइन बोलने से पहले हमने किताब पढ़ी कि यह संदर्भ वाकई किताब का है या लेखक के मन का है। यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर है भी नहीं। यह एक साधारण सी कहानी है, जिसमें आखिर में यह मुद्दा आता है।"
लोग इस तरह के मुद्दों के लिए तैयार हैं- यामी
इस बातचीत में पंकज के साथ यामी भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब लोग फिल्म देखेंगे तो वे समझेंगे कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। यह एक प्यारी सी कहानी है, जो एक कोर्टरूम ड्रामा में बेहतरीन तरीके से पिरोई गई है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी। उस फिल्म की सफलता यह बताती है कि लोग इस तरह के मुद्दों पर बात की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
अक्षय कुमार बनेंगे शिव के दूत
'ओह माय गॉड 2' में सेंसर बोर्ड ने करीब 27 कट लगाए हैं। फिल्म में अक्षय भगवान शिव की भूमिका में दिखने वाले थे, लेकिन सेंसर बोर्ड के निर्देश के बाद उन्हें शिव के दूत के रूप में दिखाया जाएगा। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें यामी वकील का किरदार निभाएंगी। उनके साथ पंकज भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म स्कूलों में सेक्स एजुकेशन की अनिवार्यता का संदेश देने वाली है।